10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाए सरपंच व जीआरएस

Sarpanch and GRS caught taking bribe of 10 thousand rupees
10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाए सरपंच व जीआरएस
जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई  10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ाए सरपंच व जीआरएस

डिजिटल डेस्क कटनी। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कोंडिया का ग्राम प्रधान (सरपंच) भरत कुमार गुप्ता एवं रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथों पकड़े गए। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बुधवार  सुबह 11 बजे यह कार्रवाई ग्राम पंचायत भवन कोंडिया में की। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत लेते रोजगार सहायक के पकड़े जाने की डेढ़ माह मेें यह दूसरी कार्रवाई  है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार कोडिया निवासी उस्ताद कुशवाहा पिता रामजी कुशवाहा से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने ग्राम प्रधान भरत कुमार गुप्ता एवं रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती ने दस हजार रुपये की मांग की। जिस पर इसकी शिकायत उस्ताद कुशवाहा ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकडऩे जाल बिछाया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे आवेदक उस्ताद कुशवाहा ने ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच भरत कुमार गुप्ता को जैसे ही रिश्वत की रकम दी, वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच एवं रोजगार सहायक को दबोच लिया। सरपंच ने रुपये जेब में रख लिए थे, इस रकम में रोजगार सहायक भी हिस्सेदार था। लोकायुक्त टीम ने सरपंच की जेब से रुपये निकलवाकर पानी से हाथ धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच भरत कुमार गुप्ता एवं रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया एवं दोनों को मुचलका पर छोड़ा। ट्रैप दल में निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय सिंह बिष्ट एवं जीत सिंह शामिल रहे।
 

Created On :   18 Aug 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story