आगर: संयम ने गणित विषय लेकर जिले में प्रथम स्थान बनाया “कहानी सच्ची है“
डिजिटल डेस्क, आगर। आगर-मालवा पूरे भरोसे के साथ सफलता पाने का निरंतर प्रयास कर आगर मालवा के सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल के होनहार छात्र संयम जैन पिता सतीश जैन ने कक्षा 12 वी हायर सेकंडरी परीक्षा में गणित विषय लेकर 500 में से 476 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संयम अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए कहते है कि मैने गुरुजन ओर माता पिता के मार्गदर्शन से ही आज जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संयम बताते है कि उन्होंने स्कूल के अलावा 7 से 8 घंटे पढ़ाई की है। तथा आगे आईआई टी, जेईई जैसी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। संयम का कहना है कि मुझे वर्ष 2018 में कक्षा 10 वी में प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में आने पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल बुलाकर प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया था। संयम के जिले में प्रथम आने पर स्कूल के शिक्षकों ने बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Created On :   28 July 2020 3:36 PM IST