बकाया वेतन पाने सफाई कर्मियों ने शुरू किया काम बंद आंदोलन

Sanitation workers started work-off movement to get outstanding salary
बकाया वेतन पाने सफाई कर्मियों ने शुरू किया काम बंद आंदोलन
भंडारा बकाया वेतन पाने सफाई कर्मियों ने शुरू किया काम बंद आंदोलन

डिजिटल  डेस्क, भंडारा. त्योहारों के बीच सफाई कर्मियों को गत दो माह से वेतन नहीं मिलने से उन पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। ऐसे में बकाया वेतन देने तथा प्रति दिन 590 रुपए के अनुसार नियमित वेतन देने की मांग करते हुए लाखनी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा सोमवार, 10 अक्टूबर से नगर पंचायत कार्यालय के सामने कामबंद आंदोलन शुरू किया गया है। इस आंदोलन में लगभग 50 से अधिक सफाई कर्मचारी शामिल हुए है। जब तक मांगे पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनाई गई है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के इस कामबंद आंदोलन से शहर की स्वच्छता खतरे में आ सकती है। लाखनी शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को दी गई है। यह कर्मचारी प्रति दिन सुबह से शहर को स्वच्छ करने में जुट जाते है। अपना स्वास्थ्य खतरे में डालकर शहरवासियों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखकर शहर को सुंदर बनाए रखने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी गत दो माह से वेतन से वंचित है। कर्मचारियों की समस्या का वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान नही लिया तो उपरोक्त समस्या उग्र हो सकती है।

Created On :   11 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story