रेत माफिया ने किया महिला सरपंच को ट्रेक्टर से कुचलने की कोशिश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रेत माफिया ने किया महिला सरपंच को ट्रेक्टर से कुचलने की कोशिश

डिजिटल डेस्क सीधी। अवैध रेत उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया है। शिकायत पर रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा वाहन मालिक, चालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना सोमवार सुबह की बताई गई है। 
बताया गया कि ग्राम पंचायत भितरी सोन नदी के महेशन घाट मे दो ट्रेक्टर से रेत की चोरी की सूचना सरपंच को मिली थी। सरपंच अपने पुत्र रहीश साकेत के साथ महेशन घाट पहुंची जहां दो ट्रेक्टर रेत की लोंिडंग कर रहे थे। महिला द्वारा चालको से रेत चोरी करने से मना किया गया। जिस पर चालक द्वारा टै्रेक्टर मालिक हरि मिश्रा को दूरभाष से बुलाया गया। हरि मिश्रा स्थल पर पहुंचकर खुद ट्रेक्टर चलाने लगे और सड़क पर खड़ी महिला सरपंच को गाली देते हुए उसे ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। जिस पर महिला सड़क से भागकर खेत मे चली गई। दूसरे ट्रेक्टर मालिक प्रांशू त्रिपाठी भी स्थल पर पहुंचकर सरपंच के साथ गाली गलौज किए। महिला की शिकायत पर रामपुर नैकिन पुलिस के द्वारा हरी मिश्रा, प्रांशू त्रिपाठी सहित दोनो वाहन चालको के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414, 120बी, 294, 506, 34, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया है। ज्ञात हो कि रामपुर नैकिन क्षेत्र में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन नहीं रूक रहा है। अवैध उत्खनन रोंकने के प्रयास पर माफिया द्वारा इस तरह की आये दिन घटना की जाती है। महिला सरपंच का कसूर इतना था कि वह अवैध उत्खनन को लेकर मना करने पहुंच गई थी जिससे नाराज रेत कारोबारी उसकी जान लेने पर ही आ गये थे। यह तो अच्छा था कि महिला खेत में कूद गई वरना रेत से भरे ट्रैक्टर के नीचे आ गई होती। 
 

Created On :   14 Jan 2020 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story