रेत माफिया का पटवारी पर हमला, 3 गिरफ्तार- अन्य की तलाश शुरू

Sand mafia attacked on Patwari, 3 arrested – search for others started
रेत माफिया का पटवारी पर हमला, 3 गिरफ्तार- अन्य की तलाश शुरू
दुस्साहस रेत माफिया का पटवारी पर हमला, 3 गिरफ्तार- अन्य की तलाश शुरू

डिजिटल डेस्क, अड़गांव. हिवरखेड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले अड़गांव बु. परिसर के रेत माफियों ने पटवारी पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में उरल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। तथापि इस घटना से आहत हुए पटवारी संघ ने इस मामले में तहसीलदार से ज्ञापन सौंपकर कुछ मांगे रखी है। जिस पर संज्ञान लेकर तुरंत अमल नहीं किया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है। तेल्हारा तहसील के हिवरखेड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले अडगांव बु. से रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर जा रहा था। इस ट्रैक्टर को पटवारी प्रतीक इंगले ने रोकने का प्रयास किया।

इस दौरान पटवारी गायकी मदद के लिए सामने आए। जिससे  अनहोनी टल गई। तलाठी प्रतीक इंगले ने इस मामले में हिवरखेड़ पुलिस थाने में अ. अनवर अ. खलिफ, अब्दुल साजिद, अब्दुल दानिश के खिलाफ शिकायत के बाद इस मामले में धारा   ३५३,३७९, १४३, १४७,१४९, ४८, (क) ७/८  महाराष्ट्र अधिनियम अनुसार अपराध दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की जांच थानेदार  विजय चव्हाण के मार्गदर्शन में की जा रही है। इस समय रेत माफियों ने विवाद कर पटवारी इंगले के साथ मारपीट कर पथराव किया।

पटवारी पर हुए हमले के मद्देनजर विदर्भ पटवारी संघ नागपूर व्दारा  उपविभागीय शाखा अकोट की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।   इसमे कहा गया है कि इस मामले में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गौणखनीज अधिनियम कलम 21 के अनुसार कारवाई की जाए। गौण खणिज मामले में कार्रवाई करते समय राजस्व की टीम के साथ सशस्त्र पुलिस तैनात हो।तहसील के धोंडाखर, हिवरखेड, चितलवाडी, अड़गांव बु., शिवाजीनगर में रेत माफियों के हो रहे हमलों को देखते हुए गश्ती पथक को सरकारी वाहन तहसील कार्यालय से 24 घंटे के लिए मुहैया कराया जाए, ऐसी मांगे रखी है। मांगे मंजुर नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी दी गई है।  

 

 

Created On :   24 Nov 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story