रेत से भरे टिप्पर ने मां-बेटे को कुचला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हादसा रेत से भरे टिप्पर ने मां-बेटे को कुचला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विवाह समारोह में जा रहे दोपहिया सवार  मां-बेटे को रेत से भरे टिप्पर ने कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों का नाम हनुमान नगर, नागपुर निवासी श्रीमती गीता शामराव रहांगडाले(50) तथा बेटा राजू शामराव रहांगडाले बताया गया है। यह दर्दनाक घटना वरठी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सातोना के पास मोहदुरा गांव में सोमवार, 2 मई की सुबह 9.15 बजे घटी। इस मामले में वरठी पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद नागरिकों ने आरोपी टिप्पर चालक व क्लिनर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह में राजू अपनी मां गीता के साथ नागपुर से दोपहिया क्र.एमएच 49 डीपी 0472 से गोंदिया जिले के तिरोडा में जा रहा था। उसी समय नागपुर की दिशा में जा रहे टिप्पर क्र. एमएच 36एए6461 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए ग्राम सातोना के पास मोहदुरा गांव में दोपहिया सवार मा-बेटे को कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर चालक व क्लिनर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तथा शव को भंडारा के जिला अस्पताल में भेजा गया। इस मामले की जांच एपीआई वंजारी कर रहे है।

शार्टकर्ट के लिए रेत तस्कर कर रहे सातोना मार्ग का इस्तेमाल 

रेत घाटों की नीलामी के बिना भंडारा के अनेक घाटों से रेत भरकर टिप्परों से नागपुर भेजी जा रही है। जिले के सातोना से शहापुर मार्ग होते हुए टिप्पर नागपुर हायवे से जुड़ते है। यहां से दिन-रात रेत की तस्करी शुरू है। लेकिन पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा इन टिप्परों के खिलाफ किसी प्रकार कार्रवाई नहीं कर रही है, ऐसा आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है।

 

Created On :   3 May 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story