3 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आए

Samples of 3 patients came corona positive
3 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आए
बालाघाट में फिर से महामाराी की दस्तक 3 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आए

डिजिटल डेस्क बालाघाट । कल भेजे गए सेम्पल की  प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 03 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव पाए गये हैं। इस प्रकार जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य से बढ़कर 03 हो गई है। कोरोना पाजिटिव इन तीनों मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना होगा और दो गज की दूरी के सोशल डिस्टेशिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना है। जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए सावधानी और सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 13 अगस्त 2021 तक  सरकारी अस्पतालों में जांच में कुल 9099 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 9026 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 13 अगस्त तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। बालाघाट जिले में 13 अगस्त 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 02 लाख 19 हजार 166 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। 13 अगस्त को कोरोना टेस्ट के लिए 1507 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 1498 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
 

Created On :   14 Aug 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story