- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साढ़े 3 लाख के खाद्यान्न की...
साढ़े 3 लाख के खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में सेल्समैन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। सरकारी उचित मूल्य की दुकान से जुड़े साढ़े 3 सौ ग्रामीणों के नाम पर लाखों के खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में जसो पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी पवनराज ने बताया कि रीछुल के ग्रामीणों द्वारा 6 माह से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत किए जाने पर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपक परमार पुत्र स्वर्गीय रतनलाल को जांच के लिए भेजा गया, जिन्होंने गांव जाकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि सेल्समैन अनिल रावत पुत्र देवनारायण 45 वर्ष, निवासी नैगवां, ने घर-घर जाकर पीओएस मशीन में अंगूठे तो लगवा लिए, मगर पर्ची और खाद्यान्न नहीं दिया।
तब दर्ज हुई एफआईआर ---
इसके अलावा खाद्य अधिकारी ने दुकान और गोदाम के स्टॉक समेत रजिस्टर का भी मिलान किया तो कुल 3 लाख 30 हजार के खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ में आ गई। लिहाजा उन्होंने प्रतिवेदन के साथ थाने में शिकायत की, जिस पर धारा 420 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत कायमी कर आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार दोपहर नागौद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे उपजेल भेज दिया गया।
Created On :   30 Sept 2021 2:35 PM IST