नौ माह से नहीं मिला वेतन तो बीडीओ के टेबल पर जला दिए दीप

Salary was not received for nine months, then lamps were lit on the table of BDO
नौ माह से नहीं मिला वेतन तो बीडीओ के टेबल पर जला दिए दीप
अनोखा प्रदर्शन नौ माह से नहीं मिला वेतन तो बीडीओ के टेबल पर जला दिए दीप

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर। तहसील के ग्राम-पंचायत कर्मचारियों को विगत नौ महीने से वेतन अदा नहीं किया गया। इस कारण उन पर भुखमरी की नौबत आ गई है। ग्रापं कर्मचारियों को दिवाली से पूर्व वेतन अदा करने की मांग को लेकर ग्रापं कर्मचारियों ने युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में सोमवार को गटविकास अधिकारी के टेबल पर दीप जलाकर अनोखा आंदोलन किया। ग्रापं कर्मचारियों को यदि दिवाली से पूर्व वेतन नहीं मिला तो पंचायत समिति कार्यालय में दिवाली मनाने की चेतावनी इस समय दी गई।  तहसील के ग्रापं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिवाली त्यौहार के लिए कुछ ही दिन शेष हैं। फिर भी उन्हें अब तक वेतन देने संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसलिए दिवाली त्यौहार कैसे मनाएं, यह दिक्कत कर्मचारियों के समक्ष निर्माण हो गई है। जबकि ग्राम पंचायत के वसूली से लेकर सभी काम ग्रापं कर्मचारी करते हैं। फिर भी ग्राम-सेवक वसूली का कारण बताते हुए उन्हें वेतन नहीं दे रहे हैं। आखिरकार युवा सेना के प्रकाश मारोडकर ने इन कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए गटविकास अधिकारी से मुलाकात की और गटविकास अधिकारी के टेबल पर दीप जलाकर दिवाली से पूर्व ग्रापं कर्मचारियों को वेतन अदा किए जाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर पंचायत समिति कार्यालय में दिवाली मनाने की चेतावनी भी इस समय दी गई। इस समय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अमोल मेटकर, हरिदास शेटे, तुलशीदास गोलंबे, शरद घटोले, अंकुश गंडोले, विनोद राऊत, राजेश मेश्राम, सागर गोंडाने, सिधुधन मोहोड, संजय खोपालकर आदि मौजूद थे। 

Created On :   20 Oct 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story