- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नाम वापसी न हो पाने पर रो पड़ी...
नाम वापसी न हो पाने पर रो पड़ी प्रत्याशी... कहा मेरे प्रस्तावक पति नाम वापस लेने आए थे, मैं बच्ची को लेने गई थी।
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नगरनिगम चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान एक महिला प्रत्याशी नाम वापस न हो पाने की स्थिति में रो पड़ी। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी कहकर वह रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में जमीन पर बैठ गई। बुधवार को दोपहर ३ बजे तक नाम वापसी होना था। वार्ड २६ से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली ज्योति शर्मा के पति स्वप्निल शर्मा जो कि उनके प्रस्तावक थे। प्रस्तावक के तौर पर वे पर्चा उठाने निर्धारित समय से पहले रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में पहुंच गए थे, लेकिन प्रत्याशी ज्योति शर्मा के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से पर्चा वापस नहीं हो पाया। प्रत्याशी ज्योति शर्मा अपनी बच्ची को लेने चली गई थी। वे बच्ची को लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नाम वापसी का समय पूरा होने पर उन्हें मना कर दिया गया। इसके बाद प्रत्याशी ज्योति शर्मा का कहना पड़ा कि उनके प्रस्तावक पति यहां मौजूद थे, इसलिए उन्हें नाम वापसी का मौका दिया जाए। वे फर्श पर ही बैठ गईं। जबकि बाहर आकर रो पड़ीं। बाद में मीडिया के समक्ष उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की।
Created On :   23 Jun 2022 3:39 PM IST