AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी

Sahane said - artists are waiting - when will the film city be made
AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी
नागपुर AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म डायरेक्टर अनिल सहाने का कहना है कि उपराजधानी में फिल्म जगत के फलने-फूलने की अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते इसके लिए शिद्दत से काम शुरु कर दिया जाए। अनिल सहाने को हाल ही में AIFAWA (ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट वेलफेयर असोसिएशन) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। सहाने का कहना है कि कोलकाता फिल्म सिटी की बात करें, या हैदराबाद फिल्म सिटी की बात हो, हम देश के केन्द्र में बैठे हैं, जहां से कनेक्टिविटी बढ़ रही है, लेकिन स्थानीय तौर पर कोई बड़ा काम न होने के कारण यहां के कलाकारों को पलायन करना पड़ रहा है, नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग ने मुंबई की दूरी पाट दी है, इसी तरह भविष्य में शुरु होती है, तो बुलेट ट्रेन राजधानी और उपराजधानी से बीच सफर को आसान कर देगी। जिससे मुंबई के कलाकारों को यहां आने-जाने में आसानी होगी, कुछ दिन पहले ही प्रोडक्शन हाऊस की एक टीम यहां आकर रैकी कर चुकी है। 

Khindsi Lake - DOT-Maharashtra Tourism - Maharashtra Tourism

देखा जाए तो संतरा नगरी के आसपास शूटिंग के अच्छे लोकेशन्स हैं, रामटेक और खिंडसी जैसे काई इलाके हैं, जहां शूटिंग के लिए कई दमदार स्पॉट हैं। 

बड़े दिनों के बाद गाँव की खटिया का आनंद लूटा और बैल गाड़ी की सवारी का -  अमिताभ बच्चन - Amitabh bachchan is shooting for the film Jhund

इससे पहले सैराट जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नागार्जुन मंजुले ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म झुंड की शूटिंग नागपुर में की थी। जिसमें बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में गली-मोहल्ले के लड़कों की जुटा फुटबॉल टीम तैयार करते दिखे।

Mumbai:महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष बोले- उद्धव को जब विधायक छोड़ सकते हैं फिर  उद्योग बाहर क्यों नहीं जा सकते - Maharashtra Bjp Chief Chandrashekhar  Bawankule Dig Uddhav ...

अनिल सहाने ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने साल 2018 में कहा था कि पारशिवनी में ढाई हजार एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए दी जाएगी, लेकिन सरकारें बदली और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।  सहाने ने कहा कि सरकार से फिर मांग की जाएगी कि संतरा नगरी में फिल्म सिटी के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे यहां के कलाकारों को बाहर जाकर काम करने की नौबत ना आए। 

these 9 conditions will have to be accepted for films shooting | फिल्मों की  शूटिंग की मिली इजाजत, लेकिन माननी पड़ेंगी ये 9 शर्ते | Patrika News

अनिल सहाने के मुताबिक संस्था फिल्म और टीवी एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट वेलफेयर असोसिएशन के रुप में कलाकारों के हित के लिए कार्य करेगी। जिसमें संस्था कलाकारों के लिए मेडिक्लेम का बीड़ा भी उठाएगी। 

maharashtra government allows shooting for films and tv serials | मुंबई में  लाइट कैमरा और एक्शन को हरी झंडी, शूटिंग शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार  ने दी इजाजत | Hindi News ...

अभिनेत्री और मॉडल साक्षी मेश्राम, धनिष्ठा सिद्धार्थ, साक्षी सातपुते, अवनी मेश्राम, अस्मिता लोहांगरे, नेहल तायवाडे, आदित्य विलायतकर ने उम्मीद जताई कि असोसिएशन की मजबूती से कलाकारों को लाभ मिलेगा। 

Created On :   2 March 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story