सेज विश्वविद्यालय ने किया मन से सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। सेज विश्वविद्यालय ने मानव सेवा को समर्पित पुलिस के कार्यों को जन -जन तक पहुंचाने एवं पुलिस प्रशासन के निरंतर और अथक प्रयासों को ध्यान में रखते हुए ”पुलिस उत्कृष्ट सम्मान” कार्यक्रम 03 फरवरी 2023 को आयोजित किया. जिसमें प्रदेश के माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्त्म मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेे व इस आयोजन की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त, इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी द्वारा की गई। इसके साथ सेज विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल जी भी मौजूद रहे। सेज विश्वविद्यालय इंजीनियर संजीव अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ रहा है।
इस समारोह में शामिल 23 पुलिस अधिकारियों को माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्त्म मिश्रा जी द्वारा सम्मान दिया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों का सम्मान करना सेज गु्रप के लिये गौरव की बात है। वहीं पुलिस आयुक्त, इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने भी युवाओं को सम्बोधित किया और माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्त्म मिश्रा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना में पुलिस विभाग ने बहुत की उम्दा कार्य किया था, जिसके लिये उनकी सराहना करनी चाहिये।
आपको बता दें कि सेज ग्रुप भोपाल में स्थित होकर क्वालिटी एजुकेशन के सेज विश्वविद्यालय इन्दौर एवं भोपाल से शिक्षा जगत में उत्कृष्ट काम करते हुए 35000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
Created On :   3 Feb 2023 7:09 PM IST