- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- निर्मम हत्या: नदी में मिली बोरे में...
निर्मम हत्या: नदी में मिली बोरे में बंद सिर कटी लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
डिजिटल डेस्क विजयराघवगढ़/कटनी। जिस युवक के आने की आश को लेकर परिजन पंद्रह दिनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। आरोपियों ने उस युवक को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारते हुए शव को बोरी में भरकर महानदी की धार में फें क दिया था। शनिवार सुबह जब एक ग्रामीण थाने से करीब चार किलोमीटर दूर नदी में उतरा तो बोरे में संदिग्ध शव होने की सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीओपी शिखा सोनी और थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर बल के साथ यहां पहुंचे। शव की पहचान विजयराघवगढ़ निवासी अभिषेक ताम्रकार उम्र 30 वर्ष के रुप में की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए संदेहियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरु कर दी है।
दो हिस्सों में रहा शव-
शव को गले से अलग कर दिया गया था। बोरे के अंदर गले से नीचे का हिस्सा रहा और गले के ऊपर का हिस्सा पानी में ही पड़ा रहा। शव पूरी तरह से गल चुका था।निस्तार के लिए गए चंदीदीन पाल निवासी भीमपार की सूचना पर जब मौके पर अधिकारी पहुंचे तो जिस जगह पर बोरे में बंद शव पड़ा हुआ था। वहां पर पक्षी मंडरा रहे थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहले तो आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग किया। इसके बाद पुल के ऊपर से ही नदी में शव फेंक दिया।
अनहोनी की जताई थी आशंका-
परिजनों ने पहले ही अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। 29-30 जनवरी की रात युवक का विवाद पड़ोस में ही रहने वाले युवाओं से हुआ था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। मृतक अभिषेक ताम्रकार पन्ना जिले का रहने वाला था। वह विजयराघवगढ़ में अपने नाना के घर में रहता था। पन्ना और विजयराघवगढ़ में जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। तीन दिन पहले परिजन लापता युवक का पता लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचे थे।
हिरासत में संदिग्धों को लिया-
पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। संदेहियों से पूछताछ भी जारी है। पूछताछ होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान भी मिले हैं।
इनका कहना है-
लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर लिया है। थाने को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही इस मामले में कारणों का पतासाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें।
- मयंक अवस्थी, एसपी
Created On :   13 Feb 2021 11:07 PM IST