शहर में तेंदुआ घुसने की अफवाह ने नागरिकों  के उड़ाए होश

Rumors of leopard entering the city stunned the citizens
शहर में तेंदुआ घुसने की अफवाह ने नागरिकों  के उड़ाए होश
 भंडारा शहर में तेंदुआ घुसने की अफवाह ने नागरिकों  के उड़ाए होश

डिजिटल डेस्क, भंडारा | शहर में गुरूवार रात्रि लगभग 12.30 बजे बीएसएनएल कार्यालय तथा गांधी चौक परिसर में तेंदुआ घुसने की खबर ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। शहर के अलग अलग स्थानों के तेंदुए के साथ फोटो वायरल किए गए। इससे नागरिकों में दहशत बढ गई। पर वन विभाग ने इसे अफवाह करार देते हुए नागरिकों को सावधान रहने का आह्वान किया है। गुरूवार की रात्रि शहर के रिहायसी परिसर में तेंदुआ घुसने की झुठी खबर कुछ शरारती तत्वों ने फैला दी। यह जानकारी नागरिकों के बिच आग की तरह फैल गई इससे शुक्रवार दिनभर नागरिकों में तेंदुए को लेकर चर्चा चलती रही। पर वन विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो विभाग ने इसे झुठा करार देते हुए नागरिकों को सावधान रहने को कहा। भंडारा वन परिक्षेत्र के अधिकारी विवेक राजुरकर ने कहा कि शहर के बीएसएनएल तथा गांधी चौक परिसर में तेंदुआ दिखने की तेजी से अफवाह फैलायी गई। तेंदुए के कुछ फोटोज वायरल की गई है। तेंदुए की फोटो लेने वाला कोई भी व्यक्ति वन विभाग को नही मिला है। इस लिए नागरिकों ने बिना डरे सावधान रहने की आवश्यकता है। राजुरकर ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैप कैमेरे लगाए गए है। फीर भी नागरिक शाम के समय बच्चों को अकेले भेजने से टालने का आह्वान किया गया। साथ ही झुठी अफवाह फैलाने वालों पर फौजदारी कार्रवाई करने की करने की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजुरकर ने दी। 
 

Created On :   13 Aug 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story