आरटीओ एक्शन मोड पर, भारी वाहनों पर कार्रवाई

RTO on action mode, action on heavy vehicles
आरटीओ एक्शन मोड पर, भारी वाहनों पर कार्रवाई
अकोला आरटीओ एक्शन मोड पर, भारी वाहनों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला. उप प्रादेशिक परिवहन विभाग एकाएक एक्शन मोड पर आ गया है। रविवार को आरटीओ अधिकारियों ने अलग अलग रास्तों पर पेट्रोलिंग करते हुए चार पहिया व दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल पचास वाहन आरटीओ की कार्रवाई का भाजन बने। इस कार्रवाई में 37 ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाया था। 11 ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था या वे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे।  एक लक्जरी बस पर भी आरटीओ ने नियमों के अनुसार कार्रवाई की। अलावा एक नीजि बस को भी मेमो दिया गया।

Created On :   27 Dec 2022 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story