आवेदन प्रक्रिया की कल से होगी शुरुआत, बिना अनुदानित शालाओं में 25 प्रतिशत मिलेगा प्रवेश    

RTE: Application process will start from tomorrow
आवेदन प्रक्रिया की कल से होगी शुरुआत, बिना अनुदानित शालाओं में 25 प्रतिशत मिलेगा प्रवेश    
आरटीई आवेदन प्रक्रिया की कल से होगी शुरुआत, बिना अनुदानित शालाओं में 25 प्रतिशत मिलेगा प्रवेश    

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आरटीई के अंतर्गत 25 प्रतिशत सीट के लिए 1 फरवरी से जिले में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। प्रक्रिया की ओर पालकों की नजरें टिकी हुई है। वर्ष 2022-23 सत्र के लिए आरटीई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का संभावित समय पत्रक जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक आगामी 1 फरवरी से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकारने की शुरुआत होने की संभावना नजर आ रही है। बालकों के नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में धारा 12(1)(सी) के अनुसार बिना अनुदानित शालाओं में प्रवेश स्तर पर 25 प्रतिशत सीट वंचित व कमजोर घटकों के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित रखने का प्रावधान है। यहां बता दें कि, हर वर्ष के मुताबिक 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। इसके लिए संभावित समय पत्रक घोषित किया गया है। जिसमें एक ही बार में लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें शाला की रिक्त संख्या के अनुसार चयन सूची और प्रतीक्षा सूची घोषित की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि, आरटीई प्रक्रिया का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है जिनके पास सीमित या कोई संसाधन नहीं है और जो लोग सुविधाहीन हैं। इसमें समाज के वो वर्ग भी शामिल है, जो संपन्न नहीं हैं। इसका उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा की गारंटी देना है। इसका मतलब है कि, विभिन्न पृष्ठभूमि के बच्चों को इस प्रक्रिया द्वारा अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। 

इस तरह होगा प्रवेश पत्रक : आरटीई प्रवेश के लिए वर्ष 2021-22 की शाला के बीईओ स्तर पर 17 जनवरी से पुन: जांच करने, इसके लिए आवश्यकता होने पर सीट में वृद्धि की जा सकेगी। 1 फरवरी से 28 फरवरी तक पालकों को ऑनलाइन आवेदन करना है, 8 व 9 मार्च को ड्रा होगा। 10 से 31 मार्च तक लॉटरी द्वारा प्रवेश मिलने वाले पालकों को निर्धारित अवधि में शाला में जाकर कागजपत्रों की जांच कराना और अपना अस्थायी प्रवेश निश्चित करना, 1 से 7 अप्रैल तक प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को प्रवेश देना। इसी तरह 11 से 19 अप्रैल तक दूसरे चरण में 25 से 29 अप्रैल तक तीसरे चरण और 2 से 9 मई तक प्रवेश लेने वाले चौथे चरण को क्रियान्वित किया जाएगा। 

 

Created On :   31 Jan 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story