- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से बची...
आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से बची महिला यात्री की जान
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट स्टेशन में आरपीएफ जवान की मुस्तैदी के कारण एक महिला यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, गोंदिया से कटंगी के लिए निकली डेमो ट्रेन मंगलवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर पहुंची। पांच मिनट स्टॉपेज के बाद जब ट्रेन कटंगी के लिए रवाना हुई, तो ट्रेन पकडऩे की जल्दबाजी में एक महिला यात्री अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। इसी दौरान वहां खड़े आरपीएफ जवान कृष्ण मुरारी ने तत्परता दिखाते हुए महिला का हाथ खींचकर उसे बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर जवान वहां नहीं होता तो महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ जाती है। घटना के बाद घबराई महिला वहां से तुरंत चली गई, जिसके कारण महिला यात्री की जानकारी विभाग को भी नहीं मिल सकी। हालांकि, घटना स्थल से महिला का टिकट मिला है, जो बालाघाट से कटंगी के लिए स्टेशन पहुंची थी, लेकिन जब तक वह स्टेशन पहुंचती तब तक ट्रेन ने गति पकड़ ली थी। ट्रेन के हैंडल को पकड़कर महिला ने दौड़ लगाई लेकिन हाथ फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसे आरपीएफ जवान ने ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया।
Created On :   13 Oct 2021 6:48 PM IST