- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- 209 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे...
209 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबाई पर रोप-वे बनाया जाएगा। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। यह जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रूपये की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी’। एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने लिखा, ‘जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ-साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी’। दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से रोप-वे की स्वीकृति देने का आग्रह किया था। इसके मद्देनजर ही गडकरी ने उज्जैन की जनता को यह सौगात दी है।
Created On :   13 Oct 2022 10:11 PM IST