गरीबों के राशन पर डाका, चावल की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़

Robbery on ration of poor, black marketing of rice exposed
गरीबों के राशन पर डाका, चावल की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़
माजलगांव गरीबों के राशन पर डाका, चावल की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। गरीब बीपीएल परिवारों को वितरित किए जाने वाले चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक समेत काले बाजार में जानेवाला राशन जब्त कर लिया।  इस दौरान लाखों के माल का खुलासा हुआ। पुलिस की कारवाई से कालाबाजारियों में हंडकप मच गया है। जानकारी के मुताबिक गरीबो को बांटा जानेवाला राशन का चावल 558 बोरियों में भरा था।  ब्रम्हगांव के गोदाम से ट्रक क्रमाक एम एच 15 एफ वी 6357 में भरकर ले जाया जा रहा था।। अधिकारी पंकज कुमावत को जानकारी मिलते ही टीम ने शनिवार सुबह मौके से 7 लाख चावल जब्त कर कारवाई शुरु कर दी। पुलिस कर्मी बालाजी दराडे की शिकायत पर युनुस इसाक अतार, सतिश शेषेराव वाघमारे (32 ) ,हनुमंत भगवान वर्हाडे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है ।

Created On :   12 Feb 2022 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story