- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- गरीबों के अनाज पर डाका, पुलिस ने...
गरीबों के अनाज पर डाका, पुलिस ने जब्त किए गेहूं-चावल से लदे दो ट्रक
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले की माजलगांव तहसील के परभणी चौक स्थित महामार्ग पर काला बाजारी का भांडा फोड़ हुआ। 15 जून बुधवार के दिन सुबह 7 बजे के करीब गरीबों के राशन का गेहूं -चावल लदे दो ट्रक जब्त किए गए। साथ ही दो को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमाक एमएच 26 7717 और एमएच 126795 में अनाज भरा था। सूचना मिलते ही आईपीएस अधिकारी दस्ते के डीवाई मोरे, आर एस राठौड, वाई .बी .चव्हाण ने मौके पर जाकर जाल बिछाया। इस बीच वहां से गुजर रहे वाहनों की जांच की । तभी दो ट्रकों को रोका गया। जांच करने पर राशन के गेहूं -चावल के बोरे मिले। चालक प्रभाकर पिराजी गायकवाड को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में वो गेहूं -चावल की रसीद नहीं दिखा पाया था। कोई भी जानकारी नहीं देने पर 37 लाख का माल जब्त कर लिया गया। चालक प्रभाकर पिराजी गायकवाड धनज खुर्द तहसील लोहा जिला नांदेड का रहने वाला है। उसका साथी नवनाथ जीवन अंकुशे असोला तहसील धारूर का बताया जा रहा है, दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   15 Jun 2022 5:41 PM IST