लूट का खुलासा... शार्टकट से रुपए कमाने अपराधी बने छह युवक-फोटो बीके

लूट का खुलासा... शार्टकट से रुपए कमाने अपराधी बने छह युवक-फोटो बीके
छिंदवाड़ा लूट का खुलासा... शार्टकट से रुपए कमाने अपराधी बने छह युवक-फोटो बीके

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के कुसमैली मंडी के समीप २० मई की रात दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूट की वारदात की थी। वारदात के अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी गठित की थी। टीम ने वारदात करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया है। शार्टकट से रुपए कमाने के लालच में इन युवकों ने लूट की वारदात की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि गल्ला व्यापारी चौरई निवासी अखिलेश पाल २० मई की रात कुसमैली मंडी से घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर मिर्ची पाउडर फेंककर ४ लाख ८ हजार ३०० रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। काफी तलाश और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौरई के मरकाहांडी निवासी १९ वर्षीय पुनीत पिता रामअवतार वर्मा, १८ वर्षीय अनिल पिता दीना वर्मा, २० वर्षीय राहुल उर्फ विक्की पिता संतराम वर्मा, १९ वर्षीय राहुल उर्फ विक्की पिता अंतराम वर्मा, चांद के गुमगांव निवासी २६ वर्षीय जालिम पिता धनराज वर्मा, २६ वर्षीय विनोद पिता इंद्रकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट के रुपए में से ३ लाख ९७ हजार ५०० रुपए जब्त समेत बाइक, रॉड समेत अन्य सामग्री जब्त की है।
राहुल वर्मा है लूट का मास्टर माइंड-
पुलिस ने बताया कि राहुल ट्रैक्टर चालक है। वह अक्सर ट्रैक्टर लेकर कुसमैली मंडी आता था। उसे पता था कि व्यापारी रुपए लेकर लौटते है। राहुल ने ही लूट का प्लान बनाया था और घटना दिनांक को वह साथियों के साथ मंडी पहुंचा था। बदमाशों ने अखिलेश को रुपए गिनते देखा और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम-
लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी सीएसपी संतोष डेहरिया, टीआई राकेश भारती, देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, चौकी प्रभारी एकता सोनी, एसआई आशीष भीमटे, टीडी धार्वे, पंकज राय, नारायण बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, बालकृष्ण तिवारी, प्रधान आरक्षक शिवराज, अबरार, सुरेन्द्र विंडवारी, आरक्षक यतेन्द्र गौतम, करन रघुवंशी, गौरव देवलिया, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अखिलेश हिंगवे शामिल है।
 

Created On :   30 May 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story