- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- सेलु
- /
- राष्ट्रीय महामार्ग पर कार का टायर...
राष्ट्रीय महामार्ग पर कार का टायर पंक्चर कर यात्रियों को लूटा
डिजिटल डेस्क, तलेगाव शामजीपंत। पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 से जा रहे यात्रियों की कार का टायर पंक्चर कर चालक ने कार रोकने पर कार में सवार लोगों के साथ मारपीट कर पौने दो लाख रुपए छीन लिए गए। यह वारदात मंगलवार की रात के दरम्यान हुई। इस घटना के कारण महामार्ग से यात्रा करनेवाले यात्रियों में दहशत है। जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के मोहाड़ी तहसील के वरठी गांव स्थित सुभाष वार्ड निवासी उमेश उरकुडे, पत्नी चंदा उरकुडे, मामी अल्का हरसे, भाभी रेवता उरकुडे, भांजा वैभव कुरवे व कारचालक विशाल नेवारे समेत शेगांव में रिश्तेदार की अंतिमविधि में गये थे। अंत्यविधि का कार्यक्रम निपटाकर वे सभी एमएच 36 एजी 6631 से भंडारा की ओर वापस जा रहे थे। उसी दौरान सत्याग्रही घाट में लुटेरों ने उनकी कार का टायर पंक्चर कराया। टायर फटने की आवाज आने के कारण चालक ने कार रोकी। दरम्यान उमेश उरकुडे, भांजा वैभव नीचे उतरे थे। स्टेपनी निकालने के लिए कार के पीछे जाने पर 30 से 35 वर्ष आयु के चार युवकों ने उनसे मारपीट की। आरोपियों को रोकने का प्रयास करने पर जबरन मारपीट कर यात्रियों को घायल किया गया। महिलाओं को गालीगलौज कर गहने छीने गए। कुल 55 ग्राम सोना, 18 ग्राम चांदी व 11 हजार 400 रुपये इस प्रकार से 1 लाख 78 हजार 400 रुपये का माल लूट लिया गया। कारचालक विशाल के वाहन के कागजात की जांच की। उरकुडे के मृतक दामाद के वैद्यकीय उपचार की फाइल भी आरोपी लेकर गये। लूटपाट करने के उद्देश्य से कार पंक्चर की थी। कुछ समय पहले इसी परिसर से नागपुर से अमरावती की ओर जा रहे एमएच 19 बीयू 2614 के चालक को रोककर 2 हजार रुपये छीन लिए थे। ऐसा भी शिकायत में दर्ज की गई है। तलेगांव पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अकाउंट से उड़ाए 70 हजार रुपए
उधर सेलू के समीपस्थ सिंदी रेलवे में स्थित स्टेट बैंक अकाउंट से एटीएम के माध्यम से 70 हजार रुपए निकालकर पीड़ित को ठगने का मामला मंगलवार को सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर सेलू पुलिस थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 420 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि, सुरगांव निवासी फरियादी अशोकराव दादाजी वानखेडे का अकाउंट सिंदी रेलवे के स्टेट बैंक शाखा में है। जहां पर फरियादी के अकाउंट से अज्ञात युवक ने एटीएम के माध्यम से 70 हजार रुपए निकालकर फरियादी को फंसाया। उक्त मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   7 April 2022 7:38 PM IST