अब सड़कें भी रेडीमेड,प्रेस्ट्रेस्ड प्री-काॅस्ट कांक्रीट पैनल का होगा उपयोग

Roads will also use readymade, prestressed pre cost concrete panels
अब सड़कें भी रेडीमेड,प्रेस्ट्रेस्ड प्री-काॅस्ट कांक्रीट पैनल का होगा उपयोग
अब सड़कें भी रेडीमेड,प्रेस्ट्रेस्ड प्री-काॅस्ट कांक्रीट पैनल का होगा उपयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में पहली बार रेडीमेड सीमेंट सड़क बनाने की तकनीक से नागपुर में काम शुरू हो गया है। हिंगना तहसील के वानाडोंगरी नगर परिषद अंतर्गत राजीवनगर में इस तकनीक से सड़क बनाई जा रही है। रात भर में इस तकनीक से सड़क तैयार की जा सकती है। जिस तरह उड़ानपुल के लिए रेडीमेड सेगमेंट का इस्तेमाल कर तेजी से काम होता है, उसी तर्ज पर सीमेंट के रास्ते बनाने के लिए रेडीमेड पैनल (सीमेंट का बना ढांचा) का उपयोग किया जा रहा है। इन पैनल को जोड़कर रास्ता तैयार कर उसे यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है। यह सड़क सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने बनाई है। इस "प्रेस्ट्रेस्ड प्री-काॅस्ट कांक्रीट पैनल’ तकनीक की खोज नागपुर के वीएनआईटी ने की है।  

सीआरएफ नगर स्थित झंडा चौक से हिंगना मार्ग (480 मीटर) तक इसे अत्याधुनिक पद्धति से तैयार किया जा रहा है। वीएनआईटी में इस नई पद्धति से सड़क बनाने के लिए सीमेंट का ढांचा तैयार किया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपविभागीय अभियंता रेहान खान, सहायक अभियंता मोनिका मानकर ने बताया कि जिन मार्गों पर यातायात दबाव है और डायवर्ट नहीं किया जा सकता, ऐसे मार्गों को इस तकनीक से बनाने में काफी लाभ होगा। 

विधायक मेघे ने किया निरीक्षण
क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने भी इस काम का निरीक्षण किया है। उन्होंने नई तकनीक की प्रशंसा की है। इस अवसर पर  वानाडोंगरी नप की नगराध्यक्ष वर्षा शहाकार, उपाध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, मुख्याधिकारी भारत नंदनवार, बांधकाम सभापति नितीन साखले, सभापति बालू मोरे, नियोजन सभापति आबा काले, सभापति प्रमिला यादव, नगरसेवक शुभम गोहाड, छाया कऱ्हाडकर, वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच सतीश शाहकार आदि उपस्थित थे।

इसलिए है खास
480 मीटर की सामान्य सीमेंट सड़क बनाने पर 70-80 लाख रुपए खर्च होते हैं। नई तकनीक में यह सड़क बनाने में एक करोड़ रुपए तक खर्च आता है। 
प्रेस्ट्रेस्ड प्री-काॅस्ट कांक्रीट तकनीक से इतनी ही लंबी सड़क तीन दिन में बन जाएगी। सामान्य सीमेंट सड़क बनाने में 15-20 दिन का समय लगता है। उसके बाद सड़क पर पानी का छिड़काव भी करना पड़ता है। 
नई तकनीक से बनने वाली सीमेंट सड़क की उम्र आम सीमेंट सड़क की तुलना में चार गुना अधिक होने का दावा किया जा रहा है।

Created On :   4 Feb 2020 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story