- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जलगांव के पास दुर्घटना में एक ही...
जलगांव के पास दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, 7 घायल
डिजिटल डेस्क, जलगांव। जिले के जावर तहसील के हिंगोला गांव के पास देर रात को क्रूजर एवं डंपर के बीच हुई भीषण दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं। मुक्ताईनगर तहसील के सिमरोल गांव के चौधरी परिवार के साथ यह घटना घटित हुई है। चौधरी परिवार बेटी के शादी का रिसेप्शन निपटा कर घर लौट रहा था तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई। इस घटना के कारण संपूर्ण जिला कांप उठा है।
जानकारी के अनुसार मुक्ताईनगर जिले के चिंचोली निवासी चौधरी परिवार की बेटी का विवाह समारोह हाल ही में संपन्न हुआ था। विवाह समारोह के बाद रविवार शाम को चोपड़ा में रिसेप्शन आयोजित किया गया था। रिसेप्शन के लिए चौधरी परिवार तथा अन्य रिश्तेदार चोपड़ा गए थे। रिसेप्शन निपटाने के बाद चौधरी परिवार तीन क्रूजर गाड़ियों में सवार होकर चिंचोली की ओर वापस लौट रहा था। इस बीच अंकलेश्वर बुरहानपुर महामार्ग पर यावल तहसील के हिंगोना गांव के पास इन तीन गाड़ियों में से MH-19.CV- (1772) क्रमांक की क्रूजर को सामने से आ रहे डंपर क्रमांक (MH- 40.N -7758) ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में क्रूजर में सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही यावल तथा रावेर के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर आकर राहत कार्य किया। मरने वालों मंगलाबाई ज्ञानेश्वर चौधरी (65), प्रभाकर उर्फ बालू नारायण चौधरी (60) , आश्लेषा उमेश चौधरी (28), रिया जितेंद्र चौधरी (14) प्रभाबाई प्रभाकर उर्फ बालू चौधरी (40 ), सोनाली जितेंद्र चौधरी (34) , प्रियंका नितीन चौधरी ( 28), सोनाली सचिन महाजन ( 34 ),सुमनबाई श्रीराम पाटील ( 55), संगीता मुकेश पाटील (40) शामिल हैं। घायलों को फौरन पास ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों का उपचार जारी है।
Created On :   3 Feb 2020 10:53 AM IST