हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर, नदी में गिरा एक ट्रक

road accident: 2 truck collided with each other
हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर, नदी में गिरा एक ट्रक
हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर, नदी में गिरा एक ट्रक

डिजिटज डेस्क उमरिया । उमरिया मानपुर मार्ग में बरबसपुर के पास नदी पुल के ऊपर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। घटना में सतना की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक व क्लीनर वाहन की चपेट में आ गये। खासकर चालक बुरी तरह स्टेयरिंग व सामने वाले हिस्से में फंस गया। सोमवार शाम छह हुई घटना के बाद तीन घण्टे तक मशक्कत चली। पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार गत शाम छह बजे पवन व शेख अली पिता रहीश कोयला लेकर सतना जा रहे थे। बरबसपुर के समीप संकरे पुल पर पहुंचते ही सामने से वाहन का आ गया। साइड देने के चक्कर में दूसरे वाहन की टक्कर लगी और ट्रक नदी में जा गिरा। वाहन सवार पवन डोमार तथा शेख अली पिता रहीश अहमद निवासी इलाहाबाद वाहन की चपेट में आ गये। खासकर क्लीनर बुरी तरह सामने वाले हिस्से में फंस गया। इसी बीच सूचना पर कोतवाली टीआई विपिन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और युवक को बचाने की कोशिश शुरू हुई। साइड देने के चक्कर में दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में हुए इस घटना में तकरीबन तीन घण्टे के बाद जेसीबी की मदद से वाहन को उठाया गया। दबे युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों को सिर, पैर व अंदरूनी चोट ज्यादा बताई गई है।
पान टपरे में घुसा अनियंत्रित बाइक सवार - सोमवार की शाम रमपुरी इलाके में भी घटना की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पान ठेले में जा घुसा। हादसे में राजेश्वरी कुशवाहा नामक महिला को चोट आई है। घटना के बाद घायल पति पत्नी को स्थानीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया गया है। घायल के मुताबिक हाईवे में गड्ढा बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

 

Created On :   4 Oct 2017 8:13 AM

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story