रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित सप्ताह मनाया गया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग और मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महान गणितज्ञ श्री रामानुजन जी की स्मृति में राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2022 का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र के प्रथम दिवस बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विकास शेंडे, प्रमुख वैज्ञानिक एमपीसीएसटी ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों व प्रतिभागियों को बताया कि कैसे गणित दैनिक जीवन का अंग है और किस प्रकार हमें प्रभावित करता है। इस अवसर पर डॉ. निपुण सिलावट, प्रमुख वैज्ञानिक एमपीसीएसटी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने भारतीय प्राचीन विज्ञान में गणित और गणितज्ञों की भूमिका पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में विज्ञान प्रसार संचार केंद्र व इलेक्ट्रोनिकी आपके लिए के संयोजक एवं सह-संपादक, श्री मोहन सहोरिया जी एवं श्री रवि जैन जी ने प्रसिद्ध वैज्ञानिकों विक्रम साराभाई, एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनवृत्त पुस्तिकाएं (मोनोग्राफ) का विमोचन किया गया।
द्वितीय दिवस पर डॉ. प्रो. वी.पी. सक्सेना, पूर्व कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय आंगतुक वैज्ञानिक कैंब्रिज यू. के. मुख्य अतिथि रहे एवं डॉ. माधवी शाक्य, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष गणित विभाग, एमएसीटी ने अपने लब्धप्रतिष्ठित ज्ञान से छात्रों को प्रबुद्ध किया। कार्यक्रम में गणित विषय एवं गणितज्ञ रामानुजम जी के जीवन पर सत्र हुए जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं को भरपूर शांत किया। श्री सक्सेना जी ने बताया कैसे गणित मॉडलिंग द्वारा जीवविज्ञान जैसे विषयों की समस्याएं भी हल की जा रहीं हैं। डॉ माधवी ने अपने व्याख्यान में रामानुजम द्वारा खोजे गए क्रेजी नंबर्स, मैजिकल नंबर्स, अदभुद गणित श्रृंखलाएं, संख्याओं की सेल्फी जैसे रोचक तथ्यों से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंकिता सिकोरिया ने किया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग की अधिष्ठाता डॉ पूर्वी भारद्वाज, विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति रावत, एकेडमिक संयोजक श्री पद्मेश चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   2 Jan 2023 2:08 PM IST