उफान पर नदी-नाले, हजारों हेक्टेयर फसल पानी में

Rivers and streams in spate, thousands of hectares of crops in water
उफान पर नदी-नाले, हजारों हेक्टेयर फसल पानी में
भंडारा उफान पर नदी-नाले, हजारों हेक्टेयर फसल पानी में

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विगत दो दिन से जारी निरंतर बारिश के चलते जिले में बाढ़ की स्थिति निर्माण होकर नदी, नाले उफान पर बह रहे हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित होकर तहसील में हजारों हेक्टेयर खेत फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। इधर, मंगलवार की रात तुमसर शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर के कई कॉलनियों में जलजमाव होकर शहर के श्रीराम नगर, विनोबा नगर, गोवर्धन नगर, तामसवाडी मार्ग, नया कोर्ट मार्ग, गुरुनानक नगर, रजानगर, देव्हाड़ी मार्ग सहित कई इलाकों में पानी भर जाने से परिसर के नागरिकों को पूरी रात जागकर निकालनी पड़ी। अनेक लोगों के घरों में पानी भर जाने से अनाज सहित जीवनावश्यक सामग्री पानी में तैरती दिखाई दी। उसी तरह शहर के वन विभाग कार्यालय में तथा कालोनी में पानी घुसने से वनकर्मियों और उनके परिवारों को पूरी रात पानी के बीच असुरक्षित तरीके से बितानी पड़ी। इस समय वनपरिक्षेत्र अधिकारी रहांगडाले ने निवासस्थान का पानी निकाला। बुधवार की सुबह तक निवास स्थान में जलजमाव रहा। भारी बारिश के चलते शहर के तुमसर-भंडारा मार्ग के सड़क पर चार से पांच फीट तक पानी बहने से बुधवार की सुबह में वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

तुमसर-िसहोरा मार्ग का यातायात बंद : भारी बारिश सेे तुमसर-सिहोरा मार्ग पर एक से दो फीट पानी होकर सुबह यह मार्ग बंद किया गया तथा तुमसर के मोक्षधाम घाट परिसर में पानी भर जाने से यहां तालाब का रूप प्राप्त हुआ है। 

अनेक गांवों का संपर्क टूटा : तहसील में िनरंतर जारी बारिश से तुमसर शहर में आनेवाले अनेक ग्रामीण इलाकों के गांवों का संपर्क टूट गया हैं। जिसमें तुमसर-मोहाड़ी - भंडारा, तुमसर-सिहोरा, तुमसर -  पिपरा, आंबागड - हरदोली ,आंबागड - मिटेवाणी, सिहोरा- सिलेगांव, तुमसर - तामसवाडी, चिखला -  कवलेवाडा, खरबी - धर्मापुरी, खरबी - डोंगरगांव आदि गांवों का संपर्क टूट गया था।

हजारों हेक्टेयर खेत पानी में

निरंतर हो रही बारिश से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। जिसमें तहसील के हजारों हेक्टेयर खेत पानी में डूब गए है। कुछ ही दिन पूर्व तहसील में धान की रोपाई पूर्ण हुई थी, परंतु इस तीन दिन के बारिश से खेत में रही धान की रोपाई प्रभावित हुई, जिससे किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान होने पर राकांपा के तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे ने किसानों को नुकसान मुआवजा देने की मांग की गई हैं।

मुख्याधिकारी ने लिया शहर का जायजा

बुधवार को तुमसर नगर परिषद के मुख्याधिकारी सिध्दार्थ मेश्राम ने शहर के अनेक इलाकों के घरों में जलजमाव होने पर नागरिकों के साथ संपर्क किया। इस समय मुख्याधिकारी सिध्दार्थ मेश्राम के साथ पूर्व नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले, आशीष कुकडे व शहर के नागरिक उपस्थित थे।

100 नागरिकों का शाला में स्थानांतरण, सरपंच प्रतिमा ठाकुर ने दिया स्वयं खर्च से खाना: तुमसर-बघेडा में पानी के टंकी के करीब के इंदिरा टोली इलाके के 15 से 20 मकानों में तथा स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र में बघेड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है। जिससे परिसर के मकानों में पानी घुसने पर सरपंच प्रतिमा ठाकुर ने लगभग 100 नागरिकों का जिला परिषद शाला में स्थानांतरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद शाला में रहे सभी नागरिकों को सरपंच ठाकुर ने स्वयं खर्च से खाने की व्यवस्था की है। इस समय तहसीलदार बाबासाहब टेले व गोबरवाही के थानेदार दीपक पाटील ने जायजा लिया तथा पटवारी मिश्रा नजर रखे हुए हैं।

Created On :   11 Aug 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story