- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी...
फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा गत वर्ष से 3.03 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया वितरित किसान अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त करें
डिजिटल डेस्क, हरदा। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने जिले के लंबे समय से फरार 2 स्थाई वांरंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है। उन्होने थाना हरदा अंतर्गत नीरज शर्मा पिता मधुसुदन शर्मा, निवासी गोलापुरा हरदा, अपराध क्रमांक प्रक. 1064/14 धारा 294, 353, 506 भादवि तथा आदित्य पिता हंसकुमार जोशी, निवासी विष्णुपुरी कालोनी हरदा, अपराध क्रमांक प्रक. 119/18 धारा 138 एनआई एक्ट की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये फरार स्थाई वारंटियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर 1000/- एक हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को प्रत्येक स्थाई वारंटी के लिये एक हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।
Created On :   21 July 2020 1:40 PM IST