चोरी और जालसाजी का इनामी आरोपी यूपी से पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क,सतना। ऑटो चोरी और जालसाजी के आरोप में तीन माह से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि कामतन निवासी राजकिशोर तिवारी पुत्र बाला प्रसाद, का ऑटो (एमपी 19 आर 1488) बीते 14 नवंबर 2022 की रात को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया, जिसकी रिपोर्ट पर धारा 379 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। एक सप्ताह के अंदर आरोपी सत्यम उर्फ सतेन्द्र पांडेय और कमल निषाद उर्फ चिर्री निवासी कर्वी, जिला चित्रकूट (यूपी) को गिरफ्तार कर ऑटो बरामद कर लिया गया।
तब बढ़ाई गईं धारा
पूछताछ में आरोपियों ने पट्टू उर्फ घनश्याम केवट और टकलू उर्फ अरविंद तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी 21 वर्ष, निवासी कर्वी जिला चित्रकूट के साथ मिलकर ऑटो चुराकर हाथ से जाली नम्बर डालने के बाद बेचने की कोशिश का खुलासा किया। लिहाजा प्रकरण में धारा 420, 467, 468, 471 और 413 का इजाफा किया गया। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। लगभग तीन माह की कोशिशों के बाद इनामी आरोपी अरविंद तिवारी उर्फ टकलू को परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, मगर पट्टू उर्फ घनश्याम अब भी फरार है। इस कार्रवाई में एएसआई केके द्विवेदी, प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा, श्यामलाल, आरक्षक विनोद द्विवेदी, अंजनी प्रसाद तिवारी और विमलदेव शामिल थे।
Created On :   23 Feb 2023 1:52 PM IST