- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया...
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया में स्टॉपेज नहीं, बंद स्टेशन छादा में दो मिनट रुकती है
डिजिटल डेस्क,शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन बिलासपुर अंतर्गत शहडोल संभाग से गुजरने वाली 18248-47 रीवा-बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज उमरिया जिला मुख्यालय (जो कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नजदीकी रेलवे स्टेशन है) में न देकर बंद हुए रेलवे स्टेशन छादा (सीएचडीएक्स) में दिया गया है। रेल प्रशासन ने इस स्टेशन को 20 जुलाई को बंद कर दिया है। रेलवे की इस व्यवस्था पर यात्रियों ने बताया कि एक ओर उमरिया जिले के नगर परिषद क्षेत्र चंदिया व अनूपपुर जिले के जैतहरी में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर लगातार मांग की जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा इन स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज न देकर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज ऐसे स्टेशन में दिया है, जिसे रेलवे ने ही बंद कर दिया है। यात्रियों ने कहा कि रेलवे के अधिकारी एक्सप्रेस ट्रेन को ऐसे चला रहे हैं कि इस बात का भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि यात्रियों की सुविधा अनुसार स्टॉपेज कहां दिया जाना चाहिए।
- छादा स्टेशन के बंद होने के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेन 18248-47 का स्टॉपेज है तो इस संबंध जानकारी लेकर त्वरित जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
आरएल मीणा पीआरओ एसइसीआर
Created On :   8 Sept 2022 3:38 PM IST