- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- मिशन वात्सल्य योजना के अलग-अलग...
मिशन वात्सल्य योजना के अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की
डिजिटल डेस्क, अकोला. कोरोना के प्रादुर्भाव की चपेट में आने से अभिभावक गंवानेवाले बालकों के लिए मिशन वात्सल्य अंतर्गत दी जानेवाले मदद तथा कोविड से घर के कर्ता पुरुष का निधन होने से विधवा हुई महिलाओं के लिए शुरु की गई विविध शासकीय योजना का लाभ गुरुवार को जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने जायजा लिया। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की बैठक में जिप के सीईओ सौरभ कटियार, महिला व बालविकास अधिकारी विलास मरसाले, एसडीएम डा रामेश्वर पूरी, डा अभयसिंह मोहिते, डा निलेश अपार, उपजिलाधिकारी संजय खड़से, गजानन सुरंजे, विश्वनाथ घुगे, सदाशिव शेलार आदि उपस्थित थे।
बैठक में यह दी जानकारी
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कोविड के चलते पति का होने से विधवा हुई महिलाओं की संख्या 690 है। इन महिलाओं को राशन कार्ड, जन्म मृत्यु दाखिला, वारिस प्रमाणपत्र, संपत्ति विषय पर हक इस सेवा तथा संजय गांधी निराधार योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, श्रावण बाल योजना, परिवार निवृत्ति वेतन योजना, घरकुल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीयवृध्दाकाल निवृत्ति वेतन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा निवृत्ति वेतन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग निवृत्ति वेतन योजना, अंत्योदय योजना, आदिवासी विकास, कृषि विभाग की ओर से चलाई जानेवाली योजनाओं में से आवश्यक व पात्रतानिहाय लाभ दिया जाए ऐसी जानकारी दी गई। कोविड से माता पिता दोनों गंवानेवाले बालकों को शासन की ओर से प्राप्त पांच लाख रुपए की मदद निधि का प्रमाणपत्र दिया गया।
Created On :   11 Nov 2022 6:27 PM IST