- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- आदिवासी बाहुल्य ग्राम पितकोना में...
आदिवासी बाहुल्य ग्राम पितकोना में लगाया गया राजस्व शिविर
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आज 19 अक्टूबर को बिरसा तहसील के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पितकोना में शिविर लगाया गया था। एसडीएम श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की सीमांकन, नामांतरण, फौती दर्ज, बंटावारा, जाति प्रमाण पत्र बनाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीयन कराना एवं राजस्व से संबंधित अन्य समस्याओं के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया गया है। इसी प्रकार के शिविर अन्य ग्रामों में लगाये जायेंगें। ग्राम पितकोना के ग्रामीण अपने गांव में इस शिविर के आयोजन से खुश थे, क्योंकि जिस काम के लिए उन्हें बिरसा या बैहर जाना होता, वह काम उनके गांव में ही हो गया। इसके पूर्व में ग्राम चौरिया में इसी तरह का शिविर लगाया गया था।
Created On :   20 Oct 2020 2:22 PM IST