- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आदिवासी बाहुल्य पंचायत में आयोजित...
आदिवासी बाहुल्य पंचायत में आयोजित हुआ राजस्व शिविर
डिजिटल डेस्क सलेहा .। तहसील गुनौर अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कुलगवां मडैयन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं नायब तहसीलदार आकाश नीरज द्वारा तहसील मुख्यालय में होने वाले कार्यों का संचालन ग्राम पंचायत में ही किया गया। जिसमें विगत लंबे समय से किसानों के फौती, नामांतरण का कार्य अपूर्ण था। किसान तहसील आकर कार्य कराने में असमर्थ थे एवं किसानों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में फौती नामांतरण के 37 आवेदन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि 11 आवेदन, रिकॉर्ड सुधार के ०6 आवेदन लिए गए। इस दौरान स्थानीय हल्का पटवारी, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत के किसान उपस्थित रहे।
इनका कहना है
""राजस्व शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा जिससे किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण ग्राम में ही हो सके।""
आकाश नीरज
नायब तहसीलदार गुनौर
Created On :   3 Feb 2022 11:15 AM IST