विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Revenue and Transport Minister took a meeting of workers regarding Vikas Yatra
विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
हर गांव होगा संपन्न विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक होटल राॅयल पैलेस में ली जिसमें 09 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा के संबंध में समस्त कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि विकास यात्रा में हर कार्यकर्ता की सहभागिता आवश्यक है यह विकास यात्रा गांव गांव तक पहुंचेगी विकास यात्रा का उद्देश्य है कि हर गांव संपन्न हो साथ ही विकास यात्रा में किसी कारणवस छूटे हुये पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य भी किया जायेगा। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनायें बनायीं गईं है फिर चाहे वह खाद्यान वितरण हो, किसान सम्मान हो, नल जल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनायें भाजपा सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं है जिससे हर वर्ग लाभांवित हो रहा है।

विकास यात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जायेगा जो 75 प्रतिशत से अधिक 10वीं तथा 12वीं में लाये हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा 09 फरवरी से प्रारंभ होकर 01 मार्च तक चलेगी जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में विकास यात्रा में सहयोग करें। हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो किसी कारण से शासन की योजनाओं से वंचित रह गये है उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये उनकी मदद करें विकास यात्रा में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटे इस बात का कार्यकर्ता ध्यान रखें भाजपा का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है इसलिये हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़े एवं उन्हें लाभ दिलायें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह राजपूत सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   6 Feb 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story