खुलासा: दामाद और समधी दहेज के लिए देते थे प्रताडऩा, तंग आकर अधेड़ ने दी थी जान

Revealed: Son-in-law and Samadhi used to torture for dowry, fed up of middle-aged gave life
खुलासा: दामाद और समधी दहेज के लिए देते थे प्रताडऩा, तंग आकर अधेड़ ने दी थी जान
खुलासा: दामाद और समधी दहेज के लिए देते थे प्रताडऩा, तंग आकर अधेड़ ने दी थी जान



- जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया अपराध, आरोपियों को भेजा जेल
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। दामाद और समधी द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर परासिया के सोनापिपरी निवासी एक शख्स ने कुएं में कूदकर जान दे दी थी। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट और जांच के आधार पर पुलिस ने मृतक के दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि बीती 26 मई को सोनापिपरी निवासी 48 वर्षीय नामदेव पिता रामजी पवार ने कुएं में कूदकर जान दे दी थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताडऩा के आरोप थे। मृतक की बेटी के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर दामाद चंदनगांव निवासी 34 वर्षीय वीरेन्द्र ऊर्फ वीरू चौधरी पिता नारायण चौधरी, 69 वर्षीय नारायण चौधरी, 48 वर्षीय शिव चौधरी पिता नारायण चौधरी, 33 वर्षीय कीर्ति चौधरी पति शिव चौधरी के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आत्महत्या के एक दिन पूर्व हुआ था विवाद-
एसआई खेमेन्द्र जेतवार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नामदेव पवार ने जिस दिन आत्महत्या की थी उसके एक दिन पूर्व आरोपियों ने नामदेव और उसकी बेटी को चंदनगांव बुलाया था। यहां दामाद और समधी ने दोनों से विवाद कर मारपीट भी की थी। जिससे नामदेव मानसिक तनाव में था।
बेटी ने पूर्व में दर्ज कराया था प्रकरण-
पुुलिस ने बताया कि नामदेव पवार की बेटी सपना का विवाह चंदनगांव निवासी वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी नारायण चौधरी के बेटे वीरेन्द्र ऊर्फ वीरू चौधरी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही चौधरी परिवार दहेज की मांग कर सपना को शारीरिक और मानसिक प्रताडि़त दे रहा था। पिछले साल सपना ने दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई थी।

Created On :   15 Jun 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story