- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खुलासा: संपत्ति विवाद को लेकर भांजे...
खुलासा: संपत्ति विवाद को लेकर भांजे ने की थी मामा की हत्या
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के महेंद्रवाड़ा में 24 फरवरी की दरम्यानी रात की गई 35 वर्षीय युवक की हत्या उसके अपने सगे भांजे ने संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के कारण की थी। अंधे हत्याकांड में अमरवाड़ा व सिंगोड़ी पुलिस ने चार दिन की सघन तफ्तीश के बाद खुलासा किया है। सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम महेंद्रवाड़ा में अपने खेत के मकान में सो रहे सुनील पिता दिमागचंद चंद्रवंशी उम्र 35 की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना 25 फरवरी की सुबह पुलिस को मिली। सूचना पर थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेंद्र मर्सकोले एवं चौकी प्रभारी सिंगोड़ी अभिषेक प्यासी ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चार दिन चली सघन तफ्तीश के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि सुनील चंद्रवंशी की हत्या उसके भांजे पवन पिता घूड़ो उर्फ घूडऩ चंद्रवंशी उम्र 21 वर्ष ने पत्थर पटककर एवं सब्बल से हमला कर की है। आरोपी हत्या के बाद वापस अपने घर चला गया था। पुलिस ने आरोपी को धारा 450, 302 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के अलावा प्रधान आरक्षक मंगलेश्वर परिहार, आरक्षक कैलाश, रामकिशोर, आदिल रजा, मुकेश, कन्हैया व प्रवीण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
15 साल पहले पिता के साथ महेंद्रपुर आया था मृतक
मृतक सुनील चंद्रवंशी अपने पिता दिमांकचंद के साथ लगभग 15 साल पहले बहन व दामाद के गांव महेंद्रपुर आ गया था। दोनों पिता पुत्र दामाद के खेत में ही मकान बनाकर रहने लगे और खेती किसानी का काम करने लगे। 15 साल यहां रहने के बाद दोनों पिता पुत्र अब वापस जाने का मन बना चुके थे। वापस जाने के लिए वे खेत पर बनाए मकान का खर्च लगभग 2 लाख रुपए दामाद से मांग रहे थे। इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनका विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दामाद के बेटे ने अपने मामा की हत्या की है।
Created On :   1 March 2021 11:22 PM IST