आ गया 12वीं का रिजल्ट : कोकण ने फिर मारी बाजी, नागपुर विभाग का नतीजा घटा

Result of 12th class : Konkan again comes top in state
आ गया 12वीं का रिजल्ट : कोकण ने फिर मारी बाजी, नागपुर विभाग का नतीजा घटा
आ गया 12वीं का रिजल्ट : कोकण ने फिर मारी बाजी, नागपुर विभाग का नतीजा घटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड के बारहवीं के रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुए। नागपुर विभाग का परीक्षा परिणाम 82.51 प्रतिशत रहा। विभाग ने गोंदिया ने सभी जिलों को पछड़ा दिया। गोंदिया जिला 87.99 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रहा। विभाग नागपुर जिला तीसरे क्रम पर रहा। नागपुर जिले में 84.32 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। भंडारा जिला 84.53 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे पर रहा। राज्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोकण विभाग(मंडल) ने बाजी मारी। कोकण विभाग में कुल 93.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बारहवीं के रिजल्ट को लेकर नागपुर विभागीय मंडल के विभागीय अध्यक्ष रविकांत देशपांडे ने पत्रकारा वार्ता में कहा कि पिछले कई वर्षा से कोकण विभाग का रिजल्ट प्रतिशत ज्यादा रहा है। कोकण विभाग के परीक्षा परिणाम से सबक लेते हुए विभागीय अध्यक्ष देशपांडे ने कहा कि नागपुर के शिक्षकों को भी कोकण की तरह ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि कोकण की तरह शहर का परिणाम हो सकें। गड़चिरोली का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में कम होने के सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पिछले वर्ष गड़चिरोली का परीक्षा परिणाम 80. 98 प्रतिशत था, जो कि इस वर्ष घटकर 68.80 प्रतिशत हो गया। बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष नागपुर विभाग के 1 लाख 58 हजार 427 नियमित विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया गया था, जिसमें से 1 लाख 58 हजार 319 परीक्षा में बैठे थे। 1 लाख 30 हजार 632 विद्यार्थी पास हुए।

Created On :   28 May 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story