राज्य में दिसंबर अंत तक 1 लाख कृषिपंप कनेक्शन देने का संकल्प, अधिकारियों की जायजा बैठक

Resolved to give 1 lakh agriculture pump connections in the state by the end of December
राज्य में दिसंबर अंत तक 1 लाख कृषिपंप कनेक्शन देने का संकल्प, अधिकारियों की जायजा बैठक
अधिसूचना राज्य में दिसंबर अंत तक 1 लाख कृषिपंप कनेक्शन देने का संकल्प, अधिकारियों की जायजा बैठक

डिजिटल डेस्क, अकोला. पैसे भरने के बाद प्रलंबित होनेवाले राज्य के 1 लाख कृषिपंप धारकों को दिसंबर 2022 तक बिजली कनेक्शन देने का संकल्प महावितरण ने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने का प्रयास अधिकारी, कर्मचारियों को करना है, ऐसे निर्देश महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे ने अकोला में आयोजित जायजा बैठक में दिए। महावितरण के विद्युत भवन स्थित सभागृह में 17 नवंबर को अकोला परिमंडल की जायजा बैठक का आयोजन किया गया। इस असर पर प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता अनिल डोये, उप महाव्यवस्थापक प्रमोद खुले, अकोला के अधीक्षक अभियंता पवनकुमार कछोट, वाशिम के मंगेश वैद्य, बुलडाणा के बद्रीनाथ जायभाये, अनिल वाकोडे, हरीश गजबे, वाई. डी. मेश्राम, नारायण लोखंडे की प्रमुख उपस्थिति रही। इस अवसर पर संचालक संजय ताकसांडे ने कहा कि एक लाख कृषिपंपों को बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य के तहत महावितरण ने नियोजन किया है। 30 मीटर अंतर पर होनेवाले प्रलंबित बिजली कनेक्शन 24 घंटों में दिए जाए। 31 से 200 मीटर अंतर पर होनेवाले प्रलंबित कनेक्शनों के लिए उपलब्ध आकस्मिक निधि के कामों के शतप्रतिशत आदेश जारी किए जाए, कृषि आस्मिक निधि कैसे बढ़ाया जाए इस दृष्टि से प्रयास किए जाए, 201 से 600 मीटर अंतर पर होनेवाले कनेक्शनों के लिए जिला निहाय निधि उपलब्ध कराया गया है। इसलिए बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसी चेतावनी भी अधिकारियों को दी गई।

एक अधीक्षक अभियंता, दो कार्यकारी अभियंताओं को शो कॉज

महावितरण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। इसलिए ग्राहकों को बिजली आपूर्ति करने के साथ ही बकाया बिजली बिल वसूलना महावितरण की जिम्मेदारी है। अधिक बिजली हानि होनेवाले फिडर पर िवतरण हानि कम करने, मांग अनुसार बिजली आपूर्ति करना महावितरण का काम है, जिसमेें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा कहते हुए काम में लापरवाही बरतनेवाले एक अधीक्षक अभियंता, दो कार्यकारी अभियंता, चार उपकार्यकारी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने की निर्देश संचालक ताकसांडे ने दिए।

ठेकेदारों के साथ बैठक

महावितरण का काम करनेवाले ठेकेदार महावितरण व्यवस्था का हिस्सा है। उनकी कॉस्ट डाटा का प्रश्न हल किया गया है इसलिए ठेकेदार भी महावितरण के एक लाख कृषि पंप बिजली कनेक्शन देने के संकल्प में सहयोग देे, ऐसी अपील ठेकेदारों की जायजा बैठक में संचालक ताकसांडे ने की। इस बैठक में परिमंडल कार्यालय के सभी विभाग प्रमुख ।  

Created On :   18 Nov 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story