गंदे पानी की जलापूर्ति को लेकर महिलाओं में नराजगी- सड़क पर उतरीं

Resentment among women about water supply of dirty water - came on the road
गंदे पानी की जलापूर्ति को लेकर महिलाओं में नराजगी- सड़क पर उतरीं
आक्रोश गंदे पानी की जलापूर्ति को लेकर महिलाओं में नराजगी- सड़क पर उतरीं

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय गव्हाणकर नगर था इंगोलेनगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मटमैले और अशुध्द जल की जलापूर्ति नगर परिषद जलापूर्ति विभाग की ओर से की जा रही है । इसके अलावा इस जल में नारुसदृष्य जंतू भी पाए गए है । ऐसे में नागरिकों में विविध बीमारियां का प्रमाण बढ़ गया है । इस कारण शिवसेना महिला आघाड़ी तथा युवासेना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए उक्त परिसरों की महिलाओं समेत मंगलवार 26 अप्रैल को नगर परिषद कार्यालय पर दस्तक दी । इस अवसर पर शिवसेना महिला शहर संगठक सौ. सुनिता गव्हाणकर ने युवासेना जिला प्रमुख रवि भांदुर्गे की उपस्थिति में मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शुध्द जलापूर्ति किए जाने की मांग की गई ।

12-14 दिनों के अंतराल में जलापूर्ति, वह भी मटमैली

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ग्रीष्म की पृष्ठभूमि पर पहले ही नलों में 12 से 14 दिन के अंतराल से जलापूर्ति की जा रही है । नगर परिषद की ओर से की जानेवाली जलापूर्ति में गव्हाणकर नगर तथा इंगोले नगर क्षेत्र के निवासियों को मटमैले और अशुध्द जल की आपूर्ति हो रही है तो यह पानी बदबुदार भी है । इसके अलावा नलों से नारुसदृश्य जंतू भी निकल रहे है । इस कारण परिसर के नागरिकों को विविध संक्रामक बीमारियां हो रही है तो छोटे बच्चो और वृध्दाें को जल जल से गंभीर बीमारियों का खतरा निर्माण हो गया है । इस कारण शिवसेना महिला आघाड़ी व युवासेना ने आक्रामक रुख अपनाया और परिसर की सैकड़ों महिलाओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर दस्तक दी । नप में युवासेना जिला प्रमुख रवि भांदुर्गे तथा शिवसेना महिला शहर संगठक सौ. सुनिता गव्हाणकर के नेतृत्व में मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । इसी प्रकार नगर परिषद की ओर से शुध्द जलापूर्ति न किए जाने पर नगर परिषद कार्यालय पर शिवसेना स्टाईल मंे तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी महिलाओं की ओर से दी गई । 

यह रहीं शामिल

इस अवसर पर सौ. पल्लवी इंगोले, पुनम जाधव, सुमन भोयर, सोनु भोयर, उषा भोयर, जना जैताडे, ममता जैताडे, शोभा मोरे, संजीवनी चव्हाण, प्रीति गोले, पद्मा तेमले, पुष्पा काले, पार्वती नवहरे, दिपाली कौलकार, आशा खडसे, वंदना हेंबाडे, जयश्री इंगोले, प्रतिभा खोडके, उज्वला कौलकार, दिपाली कौलकार, गंगा वाणी, सुनंदा ढगे, संगीता ठाकुर, नंदा इंगोले, गिता इंगोले, पार्वती नवघरे, आशा खडसे, सत्यभामा इंगोले, लता पंडीत, मिरा गायकवाड, सुशिला बिजारणे, रंजना बाबणे, लिला केंद्रे, प्रीति गोटे, जनाबाई जैताडे आदि महिलाएं उपस्थित थी ।

 

 

 

Created On :   27 April 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story