- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- सेलु
- /
- अतिक्रमित जगह पर बनीं आदिवासियों की...
अतिक्रमित जगह पर बनीं आदिवासियों की झोपड़ियां हटाईं
डिजिटल डेस्क, सेलू। समीपस्थ कोलगांव स्थित आदिवासी गांव की आबादी जगह पर अतिक्रमण कर रह रहे थे। उनका अतिक्रमण बुधवार 9 मार्च को पुलिस बंदोबस्त में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के कारण आदिवासी बंधुओं के संसार खुले में आ गये हैं। इसके कारण उन्हे अन्यत्र जगह उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। 100 घरों की आबादी वाले कोलगांव में उसी गांव के आदिवासी भाइयों ने गांव की आबादी वाले इलाके में झाेपड़े बनाकर रह रहे थे। जिनमें से कुछ को शासकीय घरकुल मंजूर किया गया है। लेकिन उनके पास स्वयं की जमीन नहीं होने के कारण वे घरकुल का निर्माण नहीं कर सके। ग्रामपंचायत ने उन्हें इसके लिए कोई जगह नहीं दी है। कई दिनों से अतिक्रमण कर रहने के बावजूद उनका अतिक्रमण नियमानुसार नहीं किया गया। इस जगह व्यायाम शाला का निर्माण करना है। ऐसा कारण आगे कर खापरी ग्रामपंचायत के सरपंच प्रमोद गव्हाले, ग्रामसेवक शेटे ने बुधवार को जेसीबी मशीन से पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण हटा दिए। व्यायामशाला बनाने की साजिश ने गरीब आदिवासियों के परिवार को सड़क पर लाकर रख दिया।
ऐसे में गांव के सरपंच और सचिव के प्रति भारी रोष निर्माण हो गया हैं। गांव में कई जगह अतिक्रमण रहने के बावाजूद ग्राम पंचायत ने सात-आठ घरों से ही अतिक्रमण हटाने की पहल क्यों की। ऐसा सवाल खड़ा किया जा रहा हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते समय सरपंच कवीष कोटंबकर, ग्रामपंचायत सदस्य, पुलिस कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे। अतिक्रमण हटाने के कारण दस से पंधरा आदिवासियों के संसार उध्वस्त हो गये हैं।
Created On :   10 March 2022 7:59 PM IST