हटा कोविड केयर सेंटर का मामला - शव को पैक करने मांगे 2 हजार, मचा बवाल

Removed case of Kovid care center - 2 thousand sought to pack dead body, created ruckus
हटा कोविड केयर सेंटर का मामला - शव को पैक करने मांगे 2 हजार, मचा बवाल
हटा कोविड केयर सेंटर का मामला - शव को पैक करने मांगे 2 हजार, मचा बवाल

डिजिटल डेस्क दमोह (हटा)। जिले के हटा तहसील में बनाए कोविड केयर सेंटर में गुरुवार को इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां नगरपालिका कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद शव पैक करने परिजनों से 2 हजार रुपए मांग लिए। परिजनों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की। इस बीच ढाई घंटे तक शव रखा रहा। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर उन्हीं कर्मचारियों ने रुपए लिए बिना शव को पैक किया और कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार के लिए भेजा। सुबह 9.30 बजे के बाद अंतिम संस्कार हो सका।
हटा कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक संक्रमित की मौत गुरुवार सुबह हो गई थी। छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर से जब शव की पैकिंग करने नियुक्त नपा कर्मचारियों को बुलाया गया तो उन्होंने परिजनों से 2 हजार रुपए की मांग कर दी, जिससे बवाल मच गया। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने रुपए नहीं देने पर बॉडी को हाथ तक नहीं लगाने की बात कही। साथ ही तरह-तरह के तर्क दिए। मौजूद लोगों ने परिजनों को बताया, इसी तरह 2-2 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। रुपए लेने का कारण पूछने पर कर्मचारी सही जवाब नहीं दे सके। मामले की शिकायत मिलने पर सीएमओ बीडी कतरोलिया ने सफाई प्रभारी को निर्देश दिए। इस बीच, नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से बात की। इसके बाद उन्हीं कर्मचारियों द्वारा शव की पैकिंग कराकर कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। सीएमओ ने कहा, कर्मचारियों द्वारा रुपए मांगना गलत है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। 

Created On :   14 May 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story