किसानों को राहत, अंग्रेजों के शासनकाल से प्रस्तावित सड़क का होगा विस्तार

Relief to the farmers, the proposed road will be expanded from the British rule
किसानों को राहत, अंग्रेजों के शासनकाल से प्रस्तावित सड़क का होगा विस्तार
छिन्दवाड़ा किसानों को राहत, अंग्रेजों के शासनकाल से प्रस्तावित सड़क का होगा विस्तार

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा । अंग्रेजों के शासनकाल से प्रस्तावित ग्राम आजनगांव से खेड़ी धज्जेवार तक की करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क के विस्तार की पहल हो रही है। पिछले दिनों इससे जुड़े किसानों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सड़क को नया रूप देकर आवागमन की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग उठाई थी। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने स्थानीय एसडीएम को निर्देश जारी किए थे। जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम आरआर पांडे के आदेश पर स्थानीय राजस्व और जनपद के अमले ने शुक्रवार को इस सड़क का अवलोकन किया और किसानों व ग्रामीणों को सुगम सड़क की सुविधा प्रदाय किए जाने की संभावनाएं तलाशी।
एसडीएम आरआर पांडे की विशेष मौजूदगी में प्रभारी तहसीलदार छबी पंत, सीईओ ललित चौधरी सहित राजस्व और जनपद के अमले ने ग्राम आजनगांव से खेड़ी धज्जेवार तक की करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का अवलोकन किया। जिसमें सामने आया कि सड़क सीमा के मध्य रेलवे का अंडरब्रीज बनने से रास्ता अवरूद्ध हुआ है, वहीं कुछ रास्ता उबड़-खाबड़ है और झाड़ियों से पटा है। इस पूरे रास्ते की सफाई और समतलीकरण कर किसानों और ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की कार्ययोजना बनाई गई। वहीं रास्ते के मद में शामिल सरकारी भूमि का सीमांकन कर भविष्य में पक्की सड़क निर्माण की संभावनाएं भी तलाशी गई।

दो सौ से अधिक किसान होगे लाभान्वित-
स्थानीय किसान राधेश्याम रेवतकर ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से यह रास्ता प्रस्तावित है। पर ग्रामीण और खेती वाला इलाके होने से इस पर ध्यान नही दिया गया। वहीं आगे रेलवे अंडरब्रीज बनने से रास्ता अवरूद्ध हो गया। जिससे किसानों और ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हुआ है। परेशानी से निजात पाने के लिए ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई गई। वहीं दूसरी ओर प्रभारी तहसीलदार छबी पंत ने बताया कि इस रास्ते से दो सौ से अधिक किसान जुड़े है। रास्ते की जमीन का सीमांकन कराया जाएगा। वहीं स्थिति बनने पर भविष्य में पक्की सड़क निर्माण संभावना तलाशी जाएगी।

Created On :   4 March 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story