राहत: जिला अस्पताल में 493 में से 376 बेड खाली, अब सिर्फ 117 कोविड पेशेंट भर्ती

Relief: 376 beds out of 493 vacant in district hospital, now only 117 Kovid patient admitted
राहत: जिला अस्पताल में 493 में से 376 बेड खाली, अब सिर्फ 117 कोविड पेशेंट भर्ती
राहत: जिला अस्पताल में 493 में से 376 बेड खाली, अब सिर्फ 117 कोविड पेशेंट भर्ती

 


- यूनिट के 3 वार्ड में एक भी मरीज नहीं, आईसीयू में सिर्फ 15 मरीज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का विकराल रूप लगभग दो माह बाद थोड़ा शांत हुआ है। संक्रमण की जद में आए मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। जिला अस्पताल का कोविड यूनिट जो अप्रैल माह में मरीजों से खचाखच भरा हुआ था। एक-एक बेड के लिए मरीजों और परिजनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। 24 से 48 घंटे तक ट्रामा यूनिट की फर्श पर लेटकर भर्ती होने का इंतजार करना पड़ रहा था। अब यह कोविड यूनिट लगभग खाली होने की स्थिति में आ गया है। अभी तक यूनिट के 14 वार्डों में 526 बेड थे। पिछले दिनों आईसोलेशन वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड बनाने के बाद अब कोविड मरीजों के लिए 493 बेड शेष है। इनमें से भी 376 बेड रविवार को खाली थे। रविवार को जिला अस्पताल में सिर्फ 117 कोरोना पेशेंट भर्ती थे। यह भी वे मरीज है जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।
कोरोना ट्रायज पूरी तरह खाली-
कोरोना के बढ़ते मरीजों को भर्ती करने ट्रामा यूनिट में कोरोना ट्रायज बनाया गया था। 50 बिस्तरों वाले इस वार्ड में रविवार को एक भी मरीज नहीं था। इसी तरह चौथे फ्लोर के एमएसडब्ल्यू और पिडियाट्रिक वार्ड भी पूरी तरह से खाली हो चुके है। यहां बच्चों के लिए कोविड यूनिट तैयारी की जा रही है।
दो आईसीयू में सिर्फ 15 मरीज-
कोविड मरीजों के लिए दो आईसीयू तैयार किए गए थे। बीस बिस्तरों वाले इन आईसीयू में शिफ्ट होने मरीजों को लम्बी कतार का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब एक यूनिट में 7 और दूसरी में 8 मरीज बचे है। ऐसी ही स्थित लगभग हर वार्ड की है जहां मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है।
कोविड यूनिट की स्थिति-
टोटल बेड 493
भर्ती मरीज 114
उपलब्ध बेड 376
संक्रमित प्रसूता 03
क्या कहते हैं अधिकारी-
कोरोना की दूसरी लहर में अब तेजी से संक्रमण कम हो रहा है। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट से स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे है। अधिकांश वार्ड खाली हो चुके है। मौतों के आंकड़े भी तेजी से घट रहे है।
- डॉ. श्रीमती पी गोगिया, सीएस, जिला अस्पताल

Created On :   23 May 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story