- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाशिक में 1500 करोड़ का निवेश करेगी...
नाशिक में 1500 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस लाइफ साइंसेज कंपनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक के दिंडोरी एमआईडीसी में रिलायंस लाइफ साइंसेज लिमिटेड कंपनी 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि रिलायंस कंपनी ने दिंडोरी एमआईडीसी में निवेश के लिए 160 एकड़ जमीन चिन्हत किया है। रिलायंस कंपनी दिंडोरी एमआईडीसी में दवाइयों का उत्पादन शुरू करेगी। इससे लगभग 2 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
देसाई ने कहा कि रिलायंस लाइफ साइंसेज लिमिटेड का नई मुंबई के महापे में अनुसंधान केंद्र है। अब यह कंपनी नाशिक में पहली बार दवाइयों का उत्पादन केंद्र शुरू करने जा रही है। देसाई ने बताया कि निवेश के लिए सरकार की ओर से स्टांप शुल्क माफी समेत दूसरी सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे राज्य में अधिक से अधिक उद्योग निवेश के लिए आ रहे हैं। देसाई ने कहा कि गुजरात सहित कई प्रदेश विभिन्न सहूलियतें देकर उद्योगों को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं लेकिन महाराष्ट्र में औद्योगिक स्थिति पहले की तरह अच्छी बनी हुई है।
Created On :   29 Jun 2021 9:07 PM IST