पीएम किसान योजना में 2.12 लाख किसानों का पंजीयन

पीएम किसान योजना में 2.12 लाख किसानों का पंजीयन
अकोला  पीएम किसान योजना में 2.12 लाख किसानों का पंजीयन

डिजिटल डेस्क, अकोला. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत लाभ दिया जाता है। जिसके लिए किसानों का केवायसी करवाना बंधनकारक है। इस योजना के तहत 77 हजार 277 किसानों का इस योजना के तहत केवायसी नहीं करवाया है। जिससे आगामी दिनों में यह किसान इस योजना से वंचित रह सकते है। किसान 7 सितंबर के पूर्व केवायसी करवाए ऐसी अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सिमांत, अल्प भूधारक किसानों के हित के लिए योजना संचालित की जा रही है। इस योजन के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष चरणबध्द तरीके से 6 हजार रूपए लाभ दिया जाता है। उक्त रकम किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है। किसानों के खाते में जमा की जाने वाली इस राशि का वे इस्तेमाल कर सकते है। सरकार ने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ देश के किसानों को इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।  जिले के तकरीबन दो लाख 12 हजार 685 किसानों ने इस योजना के लिए अपना पंजीयन किया है। जिसमें से 77 हजार 277 किसानों का बैंक खाते से उनका आधार लिंक करना बाकी है। जिन किसानों का केवायसी पूरा नहीं होता है वे किसान इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

Created On :   7 Sept 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story