16 करोड़ 67 लाख 9 हजार 621 की वसूली, राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,395 मामलों का निपटारा

Recovery of 16 crore 67 lakh 9 thousand 621, disposal of 3,395 cases in National Lok Adalat
16 करोड़ 67 लाख 9 हजार 621 की वसूली, राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,395 मामलों का निपटारा
अकोला 16 करोड़ 67 लाख 9 हजार 621 की वसूली, राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,395 मामलों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले के सभी न्यायालयों में प्रलंबित मामलों में से कुल 34 हजार 377 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के लिए रखी गई थी। जिसमें से 3 हजार 395 मामलों में समझौता करा दिया गया है। इन मामलों में प्रमुख रूप से सिविल, फौजदारी तथा मोटर वाहन, दुर्घटना तथा अन्य मामलों का समावेश था। इन मामलों में समझौता कराने के बाद कुल 16 करोड़ 67 लाख 9 हजार 621 रूपयों की वसूली की गई है। महीलाओं के लिए स्वतंत्र पैनल गठित किया गया था। लोक न्यायालय में पैनल पर पैनल सदस्य के रूप में न्यायाधीश, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काम देखा। लोक न्यायालय को सफल बनाने के लिए जिला विधि सेवा प्राधिकरण तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश वि.य.गो.खोब्रागडे का मार्गदर्शन मिला। विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव स्वरूप बोस व सभी न्यायिक अधिकारियों ने परिश्रम किए। जिला न्यायलय के प्रबंधक एस.पाटील, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के डी.पी.बाले, एस.वी.रामटेके, राजेश देशमुख, कुणाल पांडे, शहाबाज खान ने सहयोग किया। अकोला बार एसोसिएशन का भी इसमें योगदान रहा।  

समझौता मामलों में 1 करोड़ 39 लाख 25 हजार की वसूली

अकोट में स्थानीय तहसील विधि प्राधिकरण की आरे से शनिवार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन किया गया था। इस लोक अदालत में पक्षकारों ने अपने अपने मामले को निपटाने के लिए सम्बन्धित न्यायालय में अर्जी लगा रखी थी। इनमें से 381 मामलों को सामंजस्य के साथ निपटाया गया। इन समझौता मामलों के लिए 1 करोड़ 39 लाख 25 हजार 149 रूपए की वसूली की गई है। मामलों के निपटारे के लिए गठित पैनल में पैनल प्रमुख के रूप में जिला न्यायाधीश 1 वि.चकोर श्रीकृष्ण बाविस्कर अध्यक्ष तहसील विधि सेवा समिति के रूप में तथा पंच के रूप में एड.रतन पलसपगार, समाजसेवी विजय जितकर थे। पैनल क्रमांक दाे पर प्रमुख के रूप में बी.एन.चिकणे दिवानी न्यायाधीश व स्तर तथा पंच के रूप में एड.महेश देव, समाजसेवी विट्ठल गुजर ने सहयोग किया। तीसरे पैनल पर प्रमुख के रूपम में श्रीमती एम.जी.हिवराले सह दिवानी न्यायाधीश क स्तर तथा पंच के रूप में एड.सुशील खवले, समाजसेवी रामदास काले ने सहयोग किया। पैनल क्रमांक खर पर पैनल प्रमुख के रूप में वी.एम.रेडकर 2 सह, दिवाणी न्यायाधीश क स्तर तथा पंच के रूप में एड.श्रीमती नम्रता कोल्हटकर रही समाजसेवी गजानन वालसिंगे ने सहयोग किया। 

Created On :   14 March 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story