- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में...
पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। शराब पकडऩे की कार्रवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को बरौंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि 28 फरवरी की रात को टीआई राजेश पटेल आधा दर्जन सहयोगियों के साथ कठवरिया गांव में अवैध शराब पकडऩे गए थे, जहां आरोपी रज्जू खैरवार पुत्र मिहीलाल 30 वर्ष, ने पत्नी और परिजनों के साथ मिलकर पथराव कर दिया था, जिससे महिला आरक्षक मयंका साकेत गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इस घटना में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 332 और 34 के तहत कायमी करने के अलावा घर से 60 लीटर मदिरा मिलने पर रज्जू के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया था। तीन सप्ताह तक चली तलाश के बाद गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रज्जू और उसके छोटे भाई रामप्रकाश उर्फ दद्दू खैरवार 25 वर्ष, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस वारदात में शामिल एक आरोपी को पूर्व में पकड़ लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी की पत्नी अब भी फरार है।
Created On :   25 March 2022 3:38 PM IST