कमरे भट्टी लगाकर बना रहे थे कच्ची शराब, आरोपी गिरफ्तार

Raw wine was being made by setting room furnace, accused arrested
कमरे भट्टी लगाकर बना रहे थे कच्ची शराब, आरोपी गिरफ्तार
कमरे भट्टी लगाकर बना रहे थे कच्ची शराब, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कमरे में भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब उतारते  आरोपी आरोपी रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 80 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही 50 लीटर लाहन को भी नष्ट किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा। कार्रवाई से मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।
इस संबंध में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे ने बताया कि रविवार की सुबह 9:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दंगल मैदान खटीक मौहल्ला में अपने घर की ऊपरी हिस्से पर बने कमरे पर अवैध रूप से भट्टी लगाकर  बड़े स्तर पर कच्ची शराब विक्रय हेतु बना रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान मकान के ऊपरी हिस्से मे बने एक कमरे में दबिश दी गई। जहाँ एक व्यक्ति हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब उतारते हुए दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया  है। आरोपी ने अपना नाम  संजय उर्फ शम्भू सोनकर उम्र 42 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास दंगल मैदान खटीक मौहल्ला का रहने वाला बताया है। आरोपी के पास से 15-15 लीटर के 5 प्लास्टिक के डिब्बों एवं एक 5 लीटर वाली कुप्पी मे कच्ची शराब तथा 2 मटकेनुमा बर्तन मे लगभग 50 लीटर लाहन अवैध शराब का निर्माण करने हेतु रखे मिला।  लगभग 50 लीटर लाहन नष्ट करते हुए मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण, एक गैस भट्टी, एक गैस सिलेण्डर, एक एल्यूमीनियम का गंज, एक टीन का ड्रम, एक प्लास्टिक का पाइप, 5 सफेद प्लास्टिक के डिब्बे  तथा एक काले कलर की प्लास्टिक की कुप्पी में भरी 80 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी संजय उर्फ शम्भू सोनकर को अभिरक्षा में लेते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कार्रवाई में उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र रावत, सुनील पारधी, मनीष एवं महिला आरक्षक शिवांगी की सराहनीय भूमिका रही ।

 

Created On :   7 March 2021 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story