राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 

Raut claims - Shinde- government will fall in 15-20 days, Deputy Chief Minister sits with corrupt ministers
राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 
बड़ा निशाना राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत ने रविवार को उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर फिर निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता राऊत ने कहा कि फडणवीस मंत्रिमंडल में भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं। इससे पहले उन्होंने शिंदे गुट के नेता और मंत्री गुलाबराव पाटील पर कोरोना काल में दवाई और उपकरणों की खरीद में 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगले 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे-उप-मुख्यमंत्री फडणवीस सरकार गिर जाएगी। क्योंकि इस सरकार का डेथ वारंट निकल गया है। 

राहुल कुल यांच्यानंतर आता दादा भुसे राऊतांच्या निशाण्यावर : म्हणाले 'लवकरच  स्फोट...' Sanjay Raut: After Rahul Kul, now on the target of Dada Bhuse  Raut: Said 'explosion soon-cz91

पाटील ने किया 400 करोड़ का घोटाला

राऊत इससे पहले मंत्री दादाजी भुसे और विधायक राहुल कुल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। जलगांव में शिवसेना (उद्धव गुट) की सभा से पहले उन्होंने मंत्री गुलाबराव पाटील पर 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। कहा कि कोरोना काल में गुलाबराव जब जलगांव के पालक मंत्री थे तो उन्होंने 2 लाख रुपए के ऑक्सीजन वेंटिलेटर को 15 लाख रुपए में खरीदा था। राऊत ने कहा कि इस तरह से उन्होंने 400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। वह मुंबई पहुंच कर गृह मंत्री फडणवीस  को इसके कागजात भेजेंगे। 

Ajit: Not everyone can be CM: Deputy CM Devendra Fadnavis on Ajit Pawar |  India News - Times of India

भ्रष्ट मंत्रियों की भरमार

फडणवीस पर निशाना साधते हुए उद्धव गुट के नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल में भ्रष्ट मंत्रियों की भरमार है। वह भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज और गुंडों का गैंग चला रहे हैं। राऊत ने कहा कि वह फडणवीस को कई भ्रष्ट नेताओं की जानकारी दे चुके हैं। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि फडणवीस में हिम्मत है तो भ्रष्ट नेता और मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाएं

Bharat Gogawale issues whip to all 55 Sena MLAs | Cities News,The Indian  Express

उनका मानसिक संतुलन खराब 

शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले ने कहा कि जब से राऊत जेल गए हैं तब से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। ऐसे में संजय राऊत उन पर इस तरह का आरोप लगाकर ना केवल अपनी मिट्टी पलीद कर रहें हैं बल्कि उद्धव ठाकरे की बची साख पर भी बट्टा लगा रहे हैं।

Shiv Sena leader Aditya Thackeray said officials are not accepting the  application made for Dussehra rally in Mumbai - महाराष्ट्र में अब दशहरा  रैली को लेकर रार, आदित्य ठाकरे ने लगाया गंभीर


रविवार को मंत्री पाटील के उस बयान पर खूब सियासत हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि हम वह लोग हैं जो पत्थर मारकर सभा बंद करा देते हैं। इस पर शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन गुंडों का सही चेहरा जनता के सामने आ गया है और अब जनता इन्हें जरूर घर बैठाएगी। 

Sanjay Raut on Hindi: Shiv Sena leader advocates 'one nation, one language'  | शिवसेना नेता संजय राउत ने की 'एक देश, एक भाषा' की वकालत, दिया बड़ा बयान -  India TV Hindi
शिवसेना सांसद राऊत ने दावा किया कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट निकल गया है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के डेथ वारंट पर अब हस्ताक्षर करना बाकी रह गया है।  

 

Created On :   23 April 2023 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story