राऊत का दावा - दानवे ने दिया शिंदे सरकार गिरने का संकेत

Raut claims - Danve indicated the fall of the Shinde government
राऊत का दावा - दानवे ने दिया शिंदे सरकार गिरने का संकेत
कयासबाजी  राऊत का दावा - दानवे ने दिया शिंदे सरकार गिरने का संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के नेता तथा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे के एक बयान को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। दानवे ने कहा था कि प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति असमंजस वाली है। ऐसे में अगले दो महीने में क्या होगा? यह कहा नहीं जा सकता है। इस पर मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहबे ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि दानवे ने शिंदे सरकार गिरने के संकेत दिए हैं। राऊत के इस बयान पर सत्तारूढ़ भाजपा और शिंदे गुट ने पलटवार किया है।सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने दावा किया है कि सरकार अस्थिर नहीं है। इसके पहले नई दिल्ली में शिवसेना सांसद राऊत ने कहा कि दानवे ने शिंदे-फडणवीस सरकार गिरने के संकेत दिए हैं। राज्य मेंमध्यावधि चुनावहो सकते हैं। राऊत ने कहा कि दानवे कभी-कभी गलती से सच बोल जाते हैं। शायद उनकी जुबान फिसल गई। लेकिन उन्होंने सच बोला है। मुझे पूरा विश्वास और जानकारी भी है कि शिंदे-फडणवीस सरकार 100 प्रतिशत गिरने वाली है। वहीं मुंबई में प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य सरकार में अस्थिरता नहीं है। राऊत अगले दो महीने में सरकार गिराने की पूरी कोशिश करें। हम लोग सरकार बचाने के लिए पूरा ध्यान देंगे। दो महीने बाद पता चल जाएगा कि कौन जिता और कौन हारा। मुनगंटीवार ने कहा कि राऊत से फिर से एक परिवार वाली सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं। 

सरकार पूरा करेगी कार्यकालः बावनकुले 

जबकि नागपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनुकले ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। राज्य में मध्यावधि चुनाव होने के कोई संकेत नहीं हैं। यदि विपक्ष ने सरकार से बहुमत साबित करने की मांग की तो सरकार को समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या 174 से बढ़कर 184 हो जाएगी। बावनुकले ने कहा कि दानवे ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि हमें राजनीति के चक्कर में न पड़ते हुए विकास काम करना चाहिए। 

वहीं शिंदे गुट के नेता तथा प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अगले ढाई साल तक सरकार नहीं गिरेगी। उद्धव ठाकरे गुट के नेता अपनी पार्टी को बचाए रखने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। सामंत ने कहा कि सरकार के पास 170 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा विपक्ष के 10 से 12 विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं। 

क्या था दानवे ने 

इसके पहले सोमवार को औरंगाबाद में दानवे ने कहा था कि पिछले ढ़ाई सालों में ऐसा किसी को नहीं लग रहा था कि तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार गिर जाएगी। लेकिन ऐसा जादू हुआ कि एक रात में ठाकरे सरकार गिर गई। फिर ऐसी ही राजनीति चलती रही तो अगले दो महीने में क्या होगा? इसका किसी ने अनुमान लगाया है क्या? नहीं। 
 

Created On :   22 Nov 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story